अपडेटेड 8 February 2025 at 20:56 IST

अब तेरा क्या होगा पाकिस्तान... चैंपियंस ट्रॉफी से पहले डूबी PAK की नईया, टीम का खूंखार गेंदबाज चोटिल, मैच के बीच छोड़ा मैदान

Champions Trophy से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम का एक तेज गेंदबाज हारिस रऊफ चोटिल हो गया जिसके चलते उसे मैच के बीच मैदान से वापस जाना पड़ा।

Follow :  
×

Share


big blow for pakistan before champions trophy pacer haris rauf injured in Tri Series | Image: Instagram

Champions Trophy: चैपियंस ट्रॉफी को शुरु होने में अब बस गिनती के दिन रह गए हैं ऐसे में अगर किसी टीम के खिलाड़ी को चोट आ जाए तो ये उस टीम के लिए बेहद टेंशन की बात हो जाएगी। ठीक कुछ ऐसा हुआ है पाकिस्तान की टीम के साथ। पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका लगा है।

चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका के साथ ट्राई सीरीज खेल रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को काफी तेज चोट आ गई। चोट इतनी भयंकर थी कि गेंदबाज को मुकाबले के बीच से ही वापस पवेलियन रवाना होना पड़ा।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका

गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को चोट आ गई। हारिस को 37वें ओवर की दूसरी गेंद डालने के बाद सीने में तेज दर्द हुआ और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। पीसीबी ने बताया कि हारिस को हल्का साइड स्ट्रेन है और मेडिकल टीम उनका इलाज कर रही है। उन्होंने इसके बाद पाकिस्तान के लिए मैच में दोबारा गेंदबाजी नहीं की।

हारिस रऊफ को आई चोट

टीम के तूफानी गेंदबाज हारिस रऊफ को इंजरी हो गई और उन्हें मैच को बीच में ही छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा। वो अपना कोटा भी पूरा नहीं कर पाए। रऊफ की चोट ने पाकिस्तानी टीम को चिंता में डाल दिया है, क्योंकि उनके चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है।

पाकिस्तान के अहम गेंदबाजों में से एक हैं हारिस रऊफ

हारिस रऊफ पाकिस्तानी पेस अटैक के अहम गेंदबाज हैं और लगातार 140 से ज्यादा की स्पीड पर बॉलिंग करने के लिए जाने जाते हैं। वो आमतौर पर मिडिल ओवर्स के साथ अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करते हैं। लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में भी उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी और 6 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर टॉम लैथम का अहम विकेट चटका चुके थे। लेकिन तभी 37वें ओवर में जब वो अपने अगले स्पेल के लिए आए तो दो गेंद फेंकने के बाद अचानक उन्हें कुछ दिक्कत हुई।

बीच मैदान से लौटे हारिस

हारिस की छाती और पेट के बीच काफी ज्यादा दर्द हो रहा था। इसके बाद टीम का एक मेडिकल स्टाफ मैदान पर जांच के लिए आया लेकिन उनकी परेशानी कम नहीं हुई। इसके बाद मेडिकल स्टाफ ने उन्हें ओवर के बीच में ही मैदान छोड़कर बाहर जाने की सलाह दी। अपनी इंजरी और मैच को बीच में छोड़ने के कारण रऊफ काफी गुस्से में नजर आए।

कब तक वापसी कर पाएंगे हारिस?

हारिस रऊफ के बाहर जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनकी इंजरी को लेकर ताजा अपडेट दिया। उसने एक बयान जारी करके कहा ‘गेंद फेंकने के बाद रऊफ की छाती और पेट की बाईं ओर की मसल में अचानक दर्द उठा था। जांच के बाद पता चला है कि उन्हें लो-ग्रेड साइड स्ट्रेन की इंजरी हुई है। फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है, जल्द ही मैदान पर उनकी वापसी को लेकर अपडेट दिया जाएगा।’

चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। 19 फरवरी को पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हारिस रऊफ का इस तरह चोटिल हो जाना टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकती है। इसके बाद पाकिस्तान का अगला मुकाबला 23 फरवरी को भारत के खिलाफ है।  

ये भी पढ़ें- Champions Trophy से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर हुआ खत्म, साथी खिलाड़ी ने लगाया गले, ऑस्ट्रेलिया ने जश्न रोककर...


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 8 February 2025 at 20:56 IST