अपडेटेड 6 October 2024 at 10:24 IST

IND v PAK के T20 World Cup मैच को लेकर सट्टा बाजार गर्म, भारत या पाकिस्तान; किसका ज्यादा भाव?

क्रिकेट के चिर प्रतिद्वंद्वियों भारत और पाकिस्तान के बीच आज T20 वर्ल्ड कप मैच होने वाला है, जिसे लेकर सट्टा बाजार गर्म है। किसका भाव ज्यादा है, यहां देखिए।

Follow :  
×

Share


भारत-पाक मैच को लेकर सट्टा बाजार गर्म | Image: ICC

IND v PAK: क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी की जब भी बात आती है तो सबसे पहला नाम भारत (India) और पाकिस्तान ( Pakistan ) का आता है। भारत और पाकिस्तान (IND v PAK) के बीच महामुकाबले को देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं और अब उनका सब्र खत्म होने वाला है, क्योंकि आज भारत और पाकिस्तान (IND v PAK) के बीच भिड़ंत होने वाली है। 

क्रिकेट के चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच ये महामुकाबला क्रिकेट के सबसे बड़े मंच यानी वर्ल्ड कप में होगा। दुबई में खेले जा रहे 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में आज भारत और पाकिस्तान (IND v PAK) की टक्कर होने वाली है। 

भारत (India) और पाकिस्तान ( Pakistan ) के बीच खेल के मैदान पर जब भी मुकाबला होता है तो वो सिर्फ एक खेल का मुकाबला नहीं, बल्कि भावनाओं की जंग बन जाता है। जब भी इन दोनों देशों की टीमें एक-दूसरे के सामने होती हैं तो रोमांच चरम पर होता है। पूरी दुनिया की नजरें भारत-पाकिस्तान (IND v PAK) के मैच पर होती हैं। इस मैच को इतनी तवज्जो मिलती है, जितनी शायद ही किसी और चीज को मिलती हो। ऐसा होना स्वाभाविक भी है, क्योंकि भारत-पाकिस्तान (IND v PAK) के मैच के वक्त पर मैदान तो खचाखच भरे ही होते हैं, लेकिन व्यूअरशिप के भी सारे रिकॉर्ड टूट जाते हैं। चाहे बात टीवी की हो या डिजिटिल प्लेटफॉर्म की। 

भारत-पाक मैच को लेकर सट्टा बाजार गर्म 

भारत और पाकिस्तान (IND v PAK) के बीच मुकाबले को लेकर हमेशा की तरह सट्टा बाजार (Betting Market) भी गर्म है। कौन सी टीम फेवरेट है और किस टीम का भाव ज्यादा है और कौन सी टीम जीतेगी। सट्टा बाजार (Betting Market) में क्या चल रहा है, आइए आपको सब बताते हैं। सूत्रों के मुताबिक भारत इस मैच का फेवरेट है। यानी भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के इस महामुकाबले को जीतने के ज्यादा चांस हैं। 

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) पर 10 हजार रुपए के बदले 1800 रुपए मिल रहे हैं, जबकि पाकिस्तान टीम ( Pakistan Team) पर 2000 रुपए के बदले 10 हजार रुपए मिल रहे हैं। अब आप ये सोच रहे होंगे कि भारत पर कम पैसे मिलने के बावजूद वो फेवरेट कैसे है तो आपको बता दें कि ये सट्टा बाजार का ट्रेंड है, जिस टीम पर कम पैसे मिल रहे होते हैं, उस टीम के जीतने के चांस ज्यादा होते हैं, जबकि जिस टीम पर ज्यादा पैसे मिलते हैं, उसके जीतने की उम्मीद कम होती है। सट्टा बाजार के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) T20 वर्ल्ड कप ( Women's T20 World Cup 2024) जीतने की सबसे मजबूत दावेदार है। 

कब और कहां देखें भारत-पाकिस्तान मुकाबला?

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हो रहे 2024 T20 वर्ल्ड कप में भारत (India) और पाकिस्तान ( Pakistan ) के बीच रविवार यानि आज महामुकाबला होने वाला है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे ये मुकाबला होगा। अब आपको ये बता देते हैं कि आप भारत और पाकिस्तान (IND v PAK) के बीच 2024 T20 वर्ल्ड कप मैच का LIVE प्रसारण कैसे और कहां देख सकते हैं। फैंस TV पर इसका LIVE प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स, जबकि ऑनलाइन मैच देखने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 1 दिन, 2 मैच... भारतीय फैंस की तो निकल पड़ी; एक ही दिन पाकिस्तान और बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 6 October 2024 at 10:24 IST