अपडेटेड 5 December 2024 at 22:10 IST
फिर दहाड़े शमी, बंगाल को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया
भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर दहाड़े हैं। शमी ने घातक गेंदबाजी के दम पर बंगाल को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया है।
Syed Mushtaq Ali Trophy: भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर दहाड़े हैं। शमी ने घातक गेंदबाजी के दम पर बंगाल को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया है।
शमी के अलावा युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने विस्फोटक बल्लेबाजी की है। मोहम्मद शमी ने 3 विकेट चटकाए, जबकि अभिषेक पोरेल ने अर्धशतक जड़ा, जिससे बंगाल ने गुरुवार को राजकोट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए के मुकाबले में राजस्थान को 7 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
शमी की गेंदबाजी का जलवा
पिछले तीन हफ्तों में विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना सातवां मैच खेल रहे फिट हुए भारतीय तेज गेंदबाज शमी ने अपने पहले ओवर में ही दो विकेट चटकाए और कुल मिलाकर 26 रन देकर तीन विकेट लिए जिससे बंगाल ने राजस्थान को नौ विकेट पर 153 रन पर रोक दिया। उन्हें शाहबाज अहमद (21 रन पर दो विकेट) और सायन घोष (27 रन पर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला।
पोरेल ने खेली तूफानी पारी
इसके जवाब में पोरेल ने 48 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 78 रन की तेज पारी खेली जिससे बंगाल ने नौ गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 154 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सुदीप घरामी ने भी नाबाद 50 रन बनाए।
मुंबई भी क्वार्टर फाइनल में
हैदराबाद में मुंबई ने भी आंध्र को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कप्तान अजिंक्य रहाणे की 54 गेंद में 95 रन की तूफानी पारी और सूर्यांश शेडगे के आठ गेंद में नाबाद 30 रन की मदद से मुंबई ने ग्रुप ई में आंध्र के 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में छह विकेट पर 233 रन बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज की।
पृथ्वी शॉ (15 गेंद में 35 रन), शिवम दुबे (18 गेंद में 34 रन) और श्रेयस अय्यर (11 गेंद में 25 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने निराश किया। वो सिर्फ चार रन ही बना सके। आंध्र के लिए भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने 53 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों से नाबाद 93 रन की पारी खेली। अश्विन हेब्बार ने (52 रन, 29 गेंद) और कप्तान रिकी भुई (68 रन, 31 गेंद) ने भी अर्धशतक जड़े।
दिल्ली ने अरुणाचल को रौंदा
दिल्ली ने मुंबई में ग्रुप सी के एकतरफा मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश को 13 ओवर शेष रहते 10 विकेट से रौंद दिया। आयुष सिंह (18 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने अरुणाचल की टीम सात विकेट पर 89 रन ही बना सकी। इसके जवाब में दिल्ली ने प्रियांश आर्य (नाबाद 54) और यश धुल (नाबाद 35) की पारियों से 6.1 ओवर में ही बिना विकेट खोए 92 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
महाराष्ट्र की शानदार जीत
महाराष्ट्र ने भी हैदराबाद में ग्रुप ई में सेना को 41 रन से हराया। महाराष्ट्र ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (97) के बड़े अर्धशतक की मदद से पांच विकेट पर 231 रन बनाए। सेना की टीम इसके जवाब में विकास हथवाला (47), मोहित अहलावत (37) और मोहित राठी (34) की पारियों के बावजूद आठ विकेट पर 190 रन ही बना सकी।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 5 December 2024 at 22:10 IST