अपडेटेड 25 January 2024 at 14:45 IST

Ben Stokes ने पहले दिन ही मानी हार, कहा- रोहित के सामने सब प्लान फेल, स्टंप माइक पर कैद VIDEO वायरल

India vs England: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि रोहित शर्मा ने उनके बैजबॉल प्लान पर पानी फेर दिया।

Follow :  
×

Share


रोहित शर्मा और बेन स्टोक्स, भारत-इंग्लैंड टेस्ट | Image: bcci

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में जारी टेस्ट मैच के पहले दिन ही इंग्लिश टीम ने घुटने टेक दिए हैं। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सीरीज से पहले बैजबॉल स्टाइल में खेलने की बात कर रहे इंग्लैंड टीम के कप्तान ने पहले दिन ही सरेंडर कर दिया।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि भारतीय विकेट कीपर केएस भरत इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स के मजे ले रहे हैं। दोनों की बातचीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

इंग्लैंड की बैजबॉल हुई हवा

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के सामने तो तेजी से रन बनाने में कामयाब रहे, लेकिन जैसे ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद स्पिनरों को ठमाई अंग्रेजों के होश उड़ गए। अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल की तिकड़ी ने एक के बाद एक विकेट लेकर इंग्लैंड को पहले दिन ही बैकफुट पर धकेल दिया।

बेन स्टोक्स ने मान ली हार!

इस बीच मैदान पर एक दिलचस्प घटना हुई जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, भारतीय विकेट कीपर केएस भरत ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से पूछा कि आपके बैजबॉल को क्या हो गया? इसका जवाब देते हुए स्टोक्स ने कहा कि आपके कैप्टन ने हमें उसे डॉटबॉल में बदलने के लिए मजबूर किया। फिर भरत ने मजे लेते हुए कहा कि आपका बैजबॉल यहां काम नहीं करेगा, क्योंकि हमारे कप्तान के पास प्लान है।

भारत बनाम इंग्लैंड: स्पिनरों के आगे ढेर इंग्लैंड

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में तीन स्पिनर्स खिलाने का फैसला किया। रोहित शर्मा का ये निर्णय सही साबित हुआ और इंग्लिश बल्लेबाजों ने भारतीय फिरकी बॉलरों के आगे सरेंडर कर दिया। महज 193 रन पर उन्होंने 8 विकेट गंवा दिए। पहले दिन की चाय काल तक इंग्लैंड ने 215 रनों पर आठ विकेट खो दिए हैं, हालांकि कप्तान बेन स्टोक्स अभी भी 43 रन बनाकर डटे हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: IND Vs ENG: कौन हैं Shoaib Bashir, पाकिस्तान मूल के इस खिलाड़ी के लिए क्यों बवाल मचा रहे अंग्रेज?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 25 January 2024 at 14:29 IST