अपडेटेड 22 January 2025 at 17:24 IST
Champions Trophy के लिए टीम इंडिया की जर्सी पर होगा पाकिस्तान का नाम या नहीं, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पोशाक से जुड़े आईसीसी के हर नियम का पालन भारतीय बोर्ड करेगा।
Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर हर रोज कोई नया विवाद खड़ा हो जा रहा है। कुछ समय पहले ऐसी खबरें आईं थी कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी की बीसीसीआई ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पाकिस्तान प्रिंटेड किट पहनने से इनकार कर दिया है। पर अब बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पर टीम इंडिया की जर्सी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पोशाक से जुड़े आईसीसी के हर नियम का पालन भारतीय बोर्ड करेगा। इसी के साथ सैकिया ने ये भी बताया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी मीडिया कार्यक्रमों के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं, इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है।
भारतीय टीम आईसीसी के सभी नियमों का करेगी पालन: BCCI
भारतीय क्रिकेट टीम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा ‘पोशाक संबंधी सभी दिशानिर्देशों’ का पालन करेगी। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बुधवार को ‘पीटीआई’ से इस जानकारी को साझा करते हुए उन अटकलों को खारिज किया कि बोर्ड ने टीम की आधिकारिक जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान का नाम लिखने पर आपत्ति जताई थी।
टीम इंडिया के मुकाबले हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाएंगे
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी। भारत ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इन्कार कर दिया था और वह अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। सैकिया ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘ चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बीसीसीआई पोशाक से जुड़े आईसीसी के हर नियम का पालन करेगा।’’
रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने पर भी BCCI ने दिया अपडेट
उन्होंने कहा, ‘‘ अन्य टीमें ‘लोगो’ और पोशाक से जुड़े नियमों के संबंध में जो भी करेंगी, हम उसका पूरी तरह से पालन करेंगे।’’
सैकिया ने हालांकि यह नहीं बताया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कप्तान के संवाददाता सम्मेलन और आधिकारिक फोटो शूट सहित आईसीसी के टूर्नामेंट पूर्व कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जायेंगे या नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘ रोहित शर्मा आईसीसी मीडिया कार्यक्रमों के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं, यह अभी भी तय नहीं है। ’’
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 22 January 2025 at 16:56 IST