अपडेटेड 16 February 2024 at 18:50 IST
फर्जी विज्ञापनों पर एक्शन में BCCI, खिलाड़ियों और कोचों को दिया कड़ा संदेश
भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के बीच BCCI ने फर्जी विज्ञापनों पर स्ट्राइक की है। BCCI ने खिलाड़ियों और कोचों को कड़ा संदेश भी दिया है।
BCCI Takes action on fake advertisements, gives strong message to Players and Coaches: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पिछले कुछ दिनों से काफी गुस्से में नजर आ रहा है। दरअसल कई खिलाड़ी, जो अभी टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं हैं, वो मौजूदा रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं, जिससे BCCI नाराज है।
इस बीच अब BCCI फर्जी विज्ञापनों को लेकर भी काफी भड़का हुआ नजर आ रहा है। BCCI इन विज्ञापनों पर एक्शन में नजर आ रहा है। दरअसल पिछले कुछ समय से बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) को लेकर कुछ अफवाहें फैलाई जा रही हैं, लेकिन अब BCCI ने इस पर दो टूक बयान दिया है। साथ ही खिलाड़ियों और कोचों को कड़ा संदेश दिया है।
फर्जी विज्ञापनों पर BCC का बयान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में पैसे देकर प्रवेश का वादा करने वाले फर्जी विज्ञापनों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि बेंगलुरु में स्थित इस एलीट सुविधा में ‘योग्यता के आधार’ पर ही प्रवेश मिलता है। NCA हर किसी के लिए उपलब्ध नहीं है। BCCI ने बयान में कहा कि हाल में उसने उभरते हुए क्रिकेटरों को NCA में प्रवेश कराने का वादा करते हुए फर्जी विज्ञापन देखे हैं।
'BCCI के अपने प्रोटोकॉल'
BCCI सचिव जय शाह की ओर से जारी इस बयान में कहा गया-
BCCI ये स्पष्ट करना चाहता है कि वो क्रिकेटरों से अपनी सुविधा के इस्तेमाल के लिए किसी भी तरह की राशि नहीं लेता है। BCCI के अपने ‘प्रोटोकॉल’ हैं और NCA में प्रवेश केवल योग्यता के आधार पर ही होता है। NCA की सुविधाएं सभी के लिए उपलब्ध नहीं हैं। NCA सिर्फ BCCI के कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों, ‘टारगेटिड ग्रुप’ के खिलाड़ी और स्टेट क्रिकेट एसोसिएशंस के सिफारिश किए गए क्रिकेटरों के लिए ही उपलब्ध है। ये किसी अन्य एजेंसी के लिए उपलब्ध नहीं है।
बता दें कि BCCI ने अपने बयान में खिलाड़ियों, कोचों और आम जनता को सलाह दी है कि वो सतर्कता बरतें और इस तरह के फर्जी और धोखाधड़ी वाले पोस्ट का शिकार न बनें। ज्यादा जानकारी के लिए संबंधित राज्य संघों से संपर्क करने की बात कही गई है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 16 February 2024 at 18:08 IST