अपडेटेड 24 February 2024 at 10:41 IST

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की मनमानी पड़ेगी भारी, BCCI क्यों कर रहा कड़ी सजा देने की तैयारी?

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। दोनों को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटाने की तैयारी चल रही है।

Follow :  
×

Share


ईशान किशन और श्रेयस अय्यर | Image: pti

Ishan Kishan- Shreyas Iyer: टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी ईशान किशन और श्रेयस अय्यर मुश्किल में फंस गए हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड दोनों को कड़ी सजा देने की तैयारी में है। BCCI सचिव जय शाह ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि केंद्रीय अनुबंधित और इंडिया-ए के खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेना होगा। उन्होंने इसके लिए कड़ी चेतावनी भी दी थी।

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटाने की तैयारी चल रही है।

श्रेयस-ईशान को भारी पड़ेगी मनमानी!

ईशान किशन पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका दौरे के बीच में उन्होंने बीसीसीआई से निजी कारणों से ब्रेक मांगा था। उसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ये साफ किया कि उन्हें टेस्ट टीम में वापसी के लिए पहले घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। हालांकि, ईशान ने ऐसा नहीं किया और उन्होंने रणजी ट्रॉफी से दूरी बनाई रखी। ईशान किशन फिलहाल अपने आईपीएल टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं।

श्रेयस अय्यर ने क्या किया?

ईशान किशन के साथ श्रेयस अय्यर ने भी बड़ी गलती कर दी। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे सीरीज में वो पहले दो मैचों में उपलब्ध थे। इसके बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। इसके बाद उनकी पीठ में तकलीफ होने की खबर सामने आई। हालांकि, NCA ने एक ईमेल भेजा जिसमें लिखा था कि अय्यर मैच खेलने के लिए बिल्कुल ठीक हैं। फिट होने के बावजूद श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी का अहम मैच मिस किया।

अब बीसीसीआई ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को कड़ी सजा देने की तैयारी में है। अगर दोनों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटाया गया तो ये बड़ा झटका हो सकता है और साथ ही रणजी ट्रॉफी को हल्के में लेने वाले खिलाड़ियों को इससे सबक मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें: रणजी से दूरी क्योंकि IPL जरूरी! क्यों झूठ बोल रहे श्रेयस अय्यर? खुली पोल अब हो सकता है एक्शन


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 24 February 2024 at 10:31 IST