अपडेटेड 9 November 2024 at 08:32 IST

NZ से शर्मनाक हार के बाद गंभीर-रोहित की क्लास, 6 घंटे तक पूछताछ, BCCI ने मांगे इन 3 सवालों के जवाब

बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रॉजर बिन्नी ने गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और अजीत अगरकर की क्लास लगाई है और 6 घंटे तक चले मीटिंग में 3 सवालों के जवाब मांगे।

Follow :  
×

Share


Rohit Sharma, Gautam Gambhir and Ajit Agarkar | Image: BCCI

BCCI Meeting With Gautam Gambhir and Rohit Sharma : न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद से टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद कड़े सवाल पूछे हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रॉजर बिन्नी ने तीनों की क्लास लगाई है और 6 घंटे तक चले मीटिंग में 3 सवालों के जवाब मांगे।

जब न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी तब किसी ने ये उम्मीद नहीं की थी कि रोहित शर्मा एंड कंपनी उनके खिलाफ पूरी तरह से सरेंडर कर देगी और एक के बाद एक मैचों में हार का सामना करना पड़ेगा। 2012 के बाद पहली बार भारत ने अपने घर पर टेस्ट सीरीज गंवा दिया और भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ जब किसी टीम ने उन्हें घर पर तीन लगातार टेस्ट में पटखनी दी। भारत का अगला मिशन ऑस्ट्रेलिया है, लेकिन इस अहम सीरीज से पहले हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर बीसीसीआई अध्यक्ष रॉजर बिन्नी और सचिव जय शाह के सामने पेश हुए और कुछ कड़े सवालों का जवाब दिया।

रोहित-गंभीर और अगरकर की लगी क्लास

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को मिली 0-3 की करारी हार की विस्तृत समीक्षा की है जिसमें मुंबई टेस्ट के लिए ‘रैंक टर्नर’ पिच का चयन, जसप्रीत बुमराह को आराम देना और गौतम गंभीर की कोचिंग शैली पर विस्तार से चर्चा की गई।

कप्तान रोहित शर्मा, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और मुख्य कोच गंभीर के साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी मौजूद थे। बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए।

रिपोर्ट के अनुसार न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान टीम प्रबंधन द्वारा लिए गए कुछ फैसलों के बारे में सवाल पूछे गए। गंभीर की कोचिंग शैली के बारे में भी चर्चा हुई जो उनके पूर्ववर्ती राहुल द्रविड़ से बहुत अलग है और टीम इसे कैसे अपना रही है।

इस मामले से जुड़े बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘यह छह घंटे की मैराथन बैठक थी जो इस तरह की हार के बाद तय थी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है और बीसीसीआई यह सुनिश्चित करना चाहेगा कि टीम वापस पटरी पर लौट आए। साथ ही वह जानना चाहेगा कि ‘थिंक-टैंक’ (गंभीर-रोहित-अगरकर) इस बारे में क्या सोच रहे हैं।’’

इन सवालों के मांगे जवाब

पता चला है कि बीसीसीआई के अधिकारी इस बात से खुश नहीं थे कि तेज गेंदबाज और टीम के उप-कप्तान बुमराह को तीसरे टेस्ट के लिए आराम दिया गया और टीम ने पुणे में इसी तरह की पिच पर हारने के बाद ‘रैंक टर्नर’ का विकल्प क्यों चुना।

सूत्र ने बताया, ‘‘बुमराह की अनुपस्थिति पर चर्चा की गई। हालांकि यह एक एहतियाती कदम था। इन पिचों पर भारत के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद ‘रैंक टर्नर’ का विकल्प चुनना कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन पर चर्चा हुई।’’

तीनों को सुझाव देने के लिए कहा गया कि सुधारात्मक उपाय कैसे किए जा सकते हैं। इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि गंभीर की कोचिंग शैली पर सवाल उठाए गए या नहीं, लेकिन यह समझा जाता है कि भारतीय टीम के ‘थिंक टैंक’ में कुछ लोग मुख्य कोच के साथ एकमत नहीं हैं।

टी20 विशेषज्ञ ऑलराउंडर नितीश रेड्डी और रणजी ट्रॉफी में केवल 10 मैच खेलने वाले नए तेज गेंदबाज हर्षित राणा का चयन सर्वसम्मति से नहीं किया गया है। बता दें कि टीम इंडिया 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम 10 और 11 नवंबर को दो टुकड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी।

इसे भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका में भारत के राष्ट्रगान का अपमान? शुरू होते ही रुका, फिर खिलाड़ियों ने जो किया मचा बवाल


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 9 November 2024 at 08:32 IST