अपडेटेड 28 March 2025 at 15:48 IST
BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में घट जाएगा रोहित-कोहली का कद? इन 2 खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत, जानें कितना पैसा मिलेगा
बीसीसीआई के पिछले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में श्रेयस अय्यर का तगड़ा नुकसान हुआ था। धरेलू क्रिकेट से दूरियां बढ़ाने के चलते उन्हें बाहर कर दिया गया था।
BCCI Central Contracts 2025: आईपीएल 2025 के बीच फैंस को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का इंतजार है, जिसके तहत टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सैलरी तय होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 29 मार्च को बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया इसको लेकर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ मीटिंग कर सकते हैं। भारतीय फैंस की नजर दो स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा पर भी रहेगी, जिन्होंने पिछले साल टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने का फैसला किया था।
फैंस के मन में ये सवाल है कि T20I से रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा को A+ ग्रेड से हटाकर A ग्रेड में शामिल किया जाएगा, या दोनों अपना पोजिशन बरकरार रखेंगे। वहीं, सबसे ज्यादा चर्चा शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर को लेकर है जिन्हें पिछली बार बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में श्रेयस अय्यर की वापसी तय
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का बल्ला इन दिनों तहलका मचा रहा है। आईपीएल 2025 के पहले मैच में भी पंजाब किंग्स के कप्तान ने 97 रनों की शानदार पारी खेली। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भी श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के नायक साबित हुए थे। टूर्नामेंट जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी उनकी जमकर तारीफ की थी।
बीसीसीआई के पिछले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में श्रेयस अय्यर का तगड़ा नुकसान हुआ था। धरेलू क्रिकेट से दूरियां बढ़ाने के चलते उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब उनकी वापसी तय मानी जा रही है। देखना दिलचस्प है होगा कि बीसीसीआई श्रेयस अय्यर को किस ग्रेड में जगह देती है।
ईशान किशन का क्या होगा?
श्रेयस अय्यर की तरह ईशान किशन को भी डोमेस्टिक क्रिकेट में नहीं खेलने के चलते बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। आईपीएल 2025 के पहले मैच में ईशान ने शानदार शतक जड़कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। हालांकि, ईशान किशन अभी भी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि झारखंड के खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिलती है या नहीं।
अक्षर पटेल का होगा प्रमोशन
पिछले 1-2 सालों में ऑलराउंडर अक्षर पटेल का कद टीम इंडिया में काफी बढ़ा है। बापू को T20I का उपकप्तान भी बनाया गया है, वहीं वो वनडे मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई के अगले सत्र के लिए जारी होने वाले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अक्षर पटेल को प्रोमोट किया जा सकता है।
रोहित-कोहली और जडेजा का क्या होगा?
बीसीसीआई के मौजूदा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा को टॉप ग्रेड A+ में रखा गया है। ऐसी कयास लगाई जा रही थी कि T20I से तीनों के संन्यास लेने के बाद उन्हें A ग्रेड में शामिल किया जाएगा, लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा अगले सत्र में भी A+ ग्रेड में ही रहेंगे।
BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कितने पैसे मिलते हैं?
- श्रेणी A+ में रिटेनरशिप शुल्क 7 करोड़ रुपये है
- श्रेणी A: 5 करोड़ रुपये
- श्रेणी B: 3 करोड़ रुपये
- श्रेणी C: 1 करोड़ रुपये
बता दें कि एक खिलाड़ी केंद्रीय अनुबंध सूची में शामिल हो सकता है, यदि वह एक कैलेंडर वर्ष में तीन टेस्ट या आठ एकदिवसीय या 10 टी20 मैच खेलता है, तो उसे अगले सत्र के लिए विचार किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: कौन हैं प्रिंस यादव? 30 लाख के अनजान गेंदबाज ने ट्रेविस हेड का उखाड़ दिया स्टंप, T20 में ले चुके हैं हैट्रिक
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 March 2025 at 15:48 IST