अपडेटेड 21 April 2025 at 17:13 IST

BCCI Central Contract Salary: रोहित-कोहली-बुमराह पर होगी पैसों की बारिश, बाकी ग्रुप के खिलाड़ियों को कितनी सैलरी मिलेगी?

BCCI Central Contract Salary: बीसीसीआई की ओर से जारी नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हर ग्रुप के खिलाड़ियों को BCCI की ओर से कितनी सैलरी मिलेगी? आइए जानते हैं।

Follow :  
×

Share


Virat Kohli, Rohit Sharma and Jasprit bumrah | Image: AP

BCCI Central Contract Salary: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पुरुष टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2024-25 का ऐलान किया है। जिसके तहत 34 खिलाड़ियों को जगह मिली है।

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने रोहित शर्मा, विराट कोहली,रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को ग्रुप A+ में रखा है। इन खिलाड़ियों को और बाकी बचे खिलाड़ियों को बीसीसीआई कितनी सैलरी देगी ये सवाल इस वक्त हर क्रिकेट फैन के मन में चल रहा होगा। तो आइए जानते हैं ग्रुप A+, ग्रुप A, ग्रुप B और ग्रुप C के खिलाड़ियों को बीसीसीआई से कितनी सैलरी मिलने वाली है।

कोहली-रोहित-जडेजा और बुमराह की सैलरी?

हर बार सकी तरह इस बार भी BCCI ने ए प्लस, ए, बी और सी कैटेगरी में खिलाड़ियों को बांटा है। अलग-अलग कैटेगरी के लोगों को अलग-अलग सैलरी मिलती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, A+ ग्रुप के खिलाड़ियों को बीसीसीआई सालाना 7 करोड़ रूपए देती है। यानी इस बार इस श्रेणी में चार खिलाड़ी हैं (रोहित शर्मा, विराट कोहली,रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह), जिनपर जमकर पैसों की बारिश होगी।

A कैटेगरी के खिलाड़ियों की सैलरी?

अब बात करते हैं ए कैटेगरी की, A कैटेगरी के खिलाड़ियों की सैलरी 5 करोड़ सालाना होती है। यानी इस साल इस कैटेगरी में रहने वाीले 6 खिलाड़ियों जो कि मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत हैं। इन्हें BCCI सालाना 5 करोड़ सैलरी देगी।

B कैटेगरी के खिलाड़ियों की सैलरी?

B कैटेगरी के खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से 3 करोड़ रूपए दिए जाते हैं। इस बार ग्रुप बी में 5 खिलाड़ी है श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल। जिन्हें बीसीसीआई सालाना 3 करोड़ सैलरी देगी। श्रेयस अय्यर पिछले साल बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो गए थे।

इस बार C कैटेगरी बीसीसीआई ने 19 खिलाड़ियों को जगह दी है। इन 19 खिलाड़ियों को बीसीसीआई सालाना 1 करोड़ रूपए सैलरी देगी। इस कैटेगरी में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, सरफराज खान, आकाश दीप, नीतीश रेड्डी, ध्रुव जुरेल, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा।

सी कैटेगरी में इस बार पांच नए खिलाड़ियों को अनुबंधित किया गया है। जिसमें अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और नीतीश रेड्डी का नाम शामिल है। वहीं बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से इस बार शार्दुल ठाकुर, जितेश शर्मा, केएस भरत, आवेश खान और रिटायर हो चुके रविचंद्रन अश्विन की छुट्टी कर दी है।

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की कैटेगरी और उनकी सैलरी

  • ग्रेड A+ – 7 करोड़ रुपये
  • ग्रेड A – 5 करोड़ रुपये
  • ग्रेड B – 3 करोड़ रुपये
  • ग्रेड C – 1 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें- BCCI Central Contract: बीसीसीआई ने जारी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, श्रेयस और ईशान किशन की वापसी, देखें कौन IN कौन OUT?


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 21 April 2025 at 17:13 IST