अपडेटेड 25 September 2024 at 22:41 IST
BCCI के शीर्ष परिषद के सदस्य दिलीप वेंगसरकर ने नई NCA पर दिया अपडेट, इस दिन होगा उद्घाटन
पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की शीर्ष परिषद के मौजूदा सदस्य दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने नई NCA पर अपडेट दिया है।
Cricket News: भारत के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की शीर्ष परिषद के मौजूदा सदस्य दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने बुधवार को बेंगलुरू में लगभग तैयार नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) पर प्रसन्नता व्यक्त की। NCA का इस हफ्ते के अंत में उद्घाटन किया जाएगा।
वेंगसरकर ने करीब 20 मिनट तक चली शीर्ष परिषद की वर्चुअल बैठक के तुरंत बाद पीटीआई से बात की। पूर्व चीफ सिलेक्टर बेंगलुरू के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब स्थित अत्याधुनिक अकादमी को देखने के लिए पिछले हफ्ते वहां गए थे।
नए NCA में शानदार सुविधाएं
बता दें कि नए NCA में 3 मैदान, 45 अभ्यास पिच, 8 इनडोर नेट, एक ओलंपिक आकार का तरणताल, लगभग 16000 वर्ग फीट में बना जिम और रिहैबिलिटेशन केंद्र है।
वेंगसरकर ने कहा-
मैं पिछले हफ्ते वहां गया था। ये एक शानदार बुनियादी ढांचा है। मैदान बड़े हैं, विकेट अच्छे हैं, कुल 3 मैदान, 45 नेट विकेट और एक विशाल जिम। ये सब अत्याधुनिक है और लगभग तैयार है।
शुक्रवार को होने वाले उद्घाटन से पहले उन्होंने कहा-
मैदान तैयार हैं और वे खूबसूरत दिख रहे हैं। मुख्य मैदान की बाउंड्री लगभग 85 गज की है। मुझे यकीन है कि अब तक सारा काम पूरा हो गया होगा।
NCA के उद्घाटन के लिए शीर्ष परिषद के सदस्यों के साथ-साथ BCCI की राज्य इकाइयों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है, जो वार्षिक आम बैठक से एक दिन पहले निर्धारित किया गया है। एजेंडे में पूर्वोत्तर के 6 राज्यों में विकसित की जा रही इनडोर क्रिकेट अकादमियों की प्रगति पर अपडेट भी शामिल था। BCCI ने मई में इन परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी।
वेंगसरकर ने बताया-
वहां भी काम तेजी से चल रहा है। ये तय कार्यक्रम के अनुसार चल रहा है।
इनडोर क्रिकेट अकादमियां अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम के खिलाड़ियों को फायदा देंगी और ये शिलांग, ईटानगर, कोहिमा, आइजोल, इम्फाल और गंगटोक में स्थित होंगी। मुंबई में BCCI मुख्यालय के प्रस्तावित नवीनीकरण पर वेंगसरकर ने कहा-
वास्तव में इसमें ज्यादा कुछ नहीं है। उन्होंने लंबे समय से नवीनीकरण नहीं किया है, इसलिए उन्होंने पूरे कार्यालय का नवीनीकरण करने का फैसला किया है।
बता दें कि BCCI के मौजूदा सचिव जय शाह (Jay Shah) 1 दिसंबर से ICC चेयरमैन का पद संभालने वाले हैं। ऐसे में जल्द BCCI के नए सचिव का भी ऐलान हो सकता है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 25 September 2024 at 22:41 IST