अपडेटेड 2 July 2024 at 19:43 IST
BCCI ने PCB को दिखा दी औकात, भारत-पाकिस्तान में क्या है फर्क? सारी दुनिया को बता दिया
भारत के विश्व विजेता बनने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उसकी औकात दिखाई है।
T20 World Cup 2024: पाकिस्तान (Pakistan), कहने को भारत (India) का पड़ोसी, लेकिन काम बदमाशों वाले। खाने को आटा नहीं है, भिखमंगे वाली स्थिति, लेकिन कुत्ते की दुम भला कहां सीधी हुई है। यही हाल पाकिस्तान (Pakistan) का है।
खुद को भारत से बेहतर बनाना और जानबूझकर भारत को बदनाम करना, ये पाकिस्तान की फितरत रही है और ऐसा ही कुछ हाल ही में खत्म हुए T20 वर्ल्ड कप में देखने को मिला। क्रिकेट के इस मेगा इवेंट में पाकिस्तान टीम का इतना बुरा हश्र हुआ कि वो किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रही। पाकिस्तान ने इतना लच्चर प्रदर्शन किया कि उसे भारत तो छोड़िए अमेरिका से हारकर ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा।
भारत के सुपर 8 (Super 8) और फिर सेमीफाइनल (Semifinal) से पाकिस्तान पहले ही तिलमिलाया हुआ था कि भारत के विश्व कप जीतने पर वो आग की भट्ठी की तरह जल गया। कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों से तो भारत की ये कामयाबी बर्दाश्त नहीं हुई। सोशल मीडिया पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों के ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें उन्होंने भारत को लेकर नापाक बयान दिए हैं, लेकिन इस बीच अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को औकात दिखाई है। भारत-पाकिस्तान में क्या फर्क है? ये पूरी दुनिया को बताया है।
टीम इंडिया के लिए रिकॉर्ड प्राइज मनी का ऐलान
दरअसल BCCI ने T20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए रिकॉर्ड प्राइज मनी का ऐलान किया है। BCCI सचिव जय शाह ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी की घोषणा की थी।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों, कोचों और पूरे सपोर्ट स्टाफ को मिलाकर 25 के करीब लोग होंगे और 125 करोड़ रुपए की राशि को बराबर बांटा जाए तो हर एक का 5 करोड़ बनता है, हालांकि इसमें कोई शक दोराय नहीं है कि खिलाड़ियों को ज्यादा हिस्सा मिलेगा और इस हिसाब से हर खिलाड़ी को 5 करोड़ से कहीं ज्यादा नकद पुरस्कार मिलेगा। अब आप ये सोच रहे होंगे कि इसमें पाकिस्तान की बेइज्जती कैसे तो आपको बता दें कि PCB यानि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत पहले अपनी टीम के विश्व कप जीतने पर हर खिलाड़ी को एक लाख अमेरिका डॉलर देने का ऐलान किया था, जो पाकिस्तानी करेंसी में करीब 2 करोड़ 80 लाख रुपए होते हैं।
PCB ने खिलाड़ियों को दिया था लॉलीपॉप
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi), जो पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं, ने ये ऐलान किया था, लेकिन सब जानते हैं कि ये पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दिया गया एक लॉलीपॉप था। खिलाड़ी भी सच्चाई जानते थे तभी तो इतना खराब खेले कि ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए। जिस पाकिस्तान के खाने के पैसे नहीं है। रोटी के लाले पड़े हुए हैं, जो पाकिस्तान कंगाली की मार झेल रहा है, जिस पाकिस्तान की हालत फूटी कौड़ी के बराबर हो गई है, वो करोड़ों की बातें करे तो इस पर हंसने के सिवाए भला और क्या किया जा सकता है। सोशल मीडिया पर यूजर पाकिस्तान का मजाक उड़ा रहे हैं। यूजर कह रहे हैं कि BCCI के 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी के ऐलान से पाकिस्तान बेहोश हो गया है। कभी पाकिस्तान ने एकसाथ इतने पैसे नहीं देखे होंगे।
BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 125 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि के ऐलान से पूरी दुनिया को बता दिया है कि भारत-पाकिस्तान में जमीन-आसमान का फर्क है। यू हीं BCCI को दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड नहीं कहते।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 2 July 2024 at 19:42 IST