अपडेटेड 24 January 2026 at 17:37 IST
T20 World Cup: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की निकल गई हेकड़ी, T20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर; ICC का बड़ा फैसला
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश की आधिकारिक तौर पर विदाई हो गई है। पिछले कई दिनों से ICC और BCB के बीच जारी खींचतान के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल करने की पुष्टि कर दी है।
T20 World Cup: बांग्लादेश क्रिकेट टीम को आधिकारिक रूप से टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर कर दिया गया है। पिछले कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच जारी खींचतान के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल करने की पुष्टि कर दी है।
समाचार एजेंसी ANI ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया आगामी 7 फरवरी से लेकर 8 मार्च तक होने वाले टी20 वर्ल्ड को 2026 में बांग्लादेश की टीम नहीं खेलेगी। बांग्लादेश की जगह विश्व कप में स्कॉटलैंड की टीम खेलती हुई नजर आएगी। ICC ने कई दिनों तक BCB को समय दिया था, लेकिन 24 जनवरी को आईसीसी ने सख्त कदम उठाया। बांग्लादेश विश्व कप में ग्रुप C में शामिल था।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश बाहर
आईसीसी (ICC) का यह फैसला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और आईसीसी के बीच तीन सप्ताह की बातचीत के बाद आया है। आईसीसी ने शुक्रवार शाम को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को एक ईमेल भेजकर इस निर्णय की जानकारी दी।
बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड शामिल
बांग्लादेश ने सुरक्षा चिंताओं के कारणों का हवाला देते हुए इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया था। बांग्लादेश के बाहर होते ही उसकी जगह स्कॉटलैंड की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में शामिल कर लिया गया है।
ग्रुप C में था बांग्लादेश
बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ग्रुप C में शामिल था। इस ग्रुप में बांग्लादेश के अलावा, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज़, इटली और नेपाल की टीम थी। अब बांग्लादेश के बाहर होते ही इस ग्रुप में इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज़, इटली, नेपाल और अब स्कॉटलैंड शामिल हो गया है।
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 24 January 2026 at 17:26 IST