अपडेटेड 9 October 2024 at 13:40 IST
IND v BAN: हमारे पास भी है... पिटने के बाद भी अकड़ में बांग्लादेशी कप्तान शांतो; इस बार तो हद कर दी
भारत के खिलाफ दूसरे T20 मैच से पहले बांग्लादेशी कप्तान नजमुल शांतो ने बड़ा दावा किया या ये कहें कि खयाली पुलाव पकाए। वो अपने इस बयान को ट्रोल हो रहे हैं।
IND v BAN: ग्वालियर में बांग्लादेश ( Bangladesh ) को धूल चटाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अब दिल्ली फतह करने के लिए तैयार है। भारत और बांग्लादेश (IND v BAN) के बीच आज शाम दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में 3 मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाने वाला है।
वैसे तो भारत (India) ने बांग्लादेश ( Bangladesh ) को सबक सिखा दिया है। भारत दौरे पर बांग्लादेशी टीम अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है, लेकिन भारत से लगातार बुरी तरह पिटने के बाद भी बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (Nazmul Hussain Shanto) की अकड़ खत्म नहीं हो रही है। अब तो उन्होंने हद कर दी है।
दूसरे T20 मैच से पहले क्या बोले शांतो?
दिल्ली में दूसरे T20 मैच से पहले बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (Nazmul Hussain Shanto) ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे भारत के तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव (Mayank Yadav) को लेकर सवाल पूछा गया।
पत्रकारों ने बांग्लादेशी कप्तान शांतो (Shanto) से पूछा-
क्या आपको लगता है कि बांग्लादेश के पास मयंक यादव जैसी प्रतिभाएं हैं?
इसके जवाब में शांतो ने कहा-
हमारे पास नेट्स में उनके जैसे गेंदबाज हैं। मुझे नहीं लगता कि हम मयंक यादव को लेकर ज्यादा चिंतित हैं। हमारे पास नेट्स पर कुछ ऐसे ही तेज गेंदबाज हैं, लेकिन हां मयंक एक अच्छे गेंदबाज हैं।
हवा में उड़ रही थी बांग्लादेशी टीम
दरअसल बांग्लादेश (Mayank Yadav) ने हाल ही पाकिस्तान ( Pakistan ) को उसी के घर पर मात दी थी। बांग्लादेश ( Bangladesh ) ने पाकिस्तान को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था। पाकिस्तान (Pakistan) पर इस जीत के बाद से बांग्लादेशी टीम (Bangladesh Team) हवा में उड़ रही थी, लेकिन भारत ने उसके होश ठिकाने लगा दिए हैं। भारत ने पहले बांग्लादेश (Bangladesh) का टेस्ट सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ किया और अब T20 में बैंड बजा रहा है।
बता दें कि पाकिस्तान ( Pakistan ) को हराने के बाद से कप्तान शांतो (Shanto) समेत पूरी बांग्लादेशी टीम ओवर कॉन्फिडेंट थी। बांग्लादेशी कप्तान शांतो (Shanto) की ओर से लगातार बयान दिए जा रहे थे कि बांग्लादेश ( Bangladesh ) भारत (India) को टक्कर देगी। वो जीतने आए हैं, वगैरह, वगैरह, लेकिन भारत (India) के खिलाफ मैदान पर उतरते ही उसकी सारी हेकड़ी निकल गई।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट जीत के बाद अब टीम इंडिया (Team India) सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav ) की अगुवाई में T20 में बांग्लादेश ( Bangladesh ) को क्लीन स्विप करने को देख रही है।
मयंक का ड्रीम डेब्यू
बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ मौजूदा T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव (Mayank Yadav) को भी चुना गया। 22 साल के मयंक यादव (Mayank Yadav) ने 6 अक्टूबर को ग्वालियर में ड्रीम डेब्यू किया था। मयंक (Mayank) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला ही ओवर मेडन डाला था। उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया था।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 9 October 2024 at 13:40 IST