अपडेटेड 10 August 2025 at 23:01 IST

फिर बेइज्जत हुए बाबर आजम... एक मिनट भी नहीं टिक सके, WI के गेंदबाज ने निकाली हेकड़ी, 719 दिन बाद हुआ ऐसा

West Indies vs Pakistan: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे ODI में बाबर आजम तेज गेंदबाज जेडेन सील्स का शिकार बने। पाक बल्लेबाज ने जैसे-तैसे दो गेंद को तो रोका, लेकिन तीसरी गेंद पर उनकी गिल्लियां बिखर गई और वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

Follow :  
×

Share


719 दिनों बाद बाबर के साथ हुआ ऐसा | Image: AP

West Indies vs Pakistan: समय की एक खास बात होती है... ये बदलता जरूर है, लेकिन पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का बुरा समय खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मैच में भी बाबर बुरी तरह फ्लॉप हो गए। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में बाबर आजम एक मिनट भी क्रीज पर नहीं टिक सके और सिर्फ तीन गेंदों में ही उनका काम-तमाम हो गया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे ODI में बाबर आजम तेज गेंदबाज जेडेन सील्स का शिकार बने। पाक बल्लेबाज ने जैसे-तैसे दो गेंद को तो रोका, लेकिन तीसरी गेंद पर उनकी गिल्लियां बिखर गई और वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही बाबर के साथ कुछ ऐसा हुआ जो पिछले 719 दिनों में कभी नहीं हुआ था।

बाबर आजम फिर हुए फ्लॉप

एक समय था जब बाबर आजम की गिनती दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में होती थी। दो साल पहले तक एकदिवसीय क्रिकेट में उनके आंकड़े कमाल के थे और उनकी तुलना 'मॉडर्न मास्टर' विराट कोहली से होती थी, लेकिन पिछले दो सालों से उनके बल्ले में मानों जंग लगी हुई है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जिस बाबर आजम पर पाकिस्तान इतना गुरूर करता है, उन्होंने पिछले 71 पारियों से शतक नहीं जड़ा है। उन्होंने आखिरी सेंचुरी नेपाल के खिलाफ जड़ी ठोकी थी।

719 दिनों बाद बाबर के साथ हुआ ऐसा

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में फ्लॉप होने के बाद बाबर आजम के साथ वो हुआ है, जो पिछले 719 दिनों से नहीं हुआ था। बाबर पिछली बार अगस्त 2023 में शून्य पर आउट हुए थे। इसका मतलब है कि पूरे 719 दिनों बाद पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके अलावा 2020 के बाद पहली बार है जब बाबर का ODI एवरेज 55.00 के नीचे आया है। उनका वर्तमान औसत 54.62 है।

बता दें कि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे सीरीज के पहले मुकाबले में सलमान अली आगा की टीम ने जीत हासिल की थी। इससे पहले हुए T20I शृंखला भी पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम किया था। 

इसे भी पढ़ें: AUS vs SA: 3 रन पर 4 विकेट... कंगारुओं ने साउथ अफ्रीका के जबड़े से छीनी जीत, बनाया T20I का सबसे बड़ा रिकॉर्ड


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 10 August 2025 at 23:01 IST