अपडेटेड 17 January 2023 at 10:56 IST
Babar Azam Leak Video: बाबर बने 'हनी ट्रैप' के नए शिकार, पहले ये 5 खिलाड़ी भी कर चुके है क्रिकेट को शर्मसार
Babar Azam Leak Video : बाबर आजम फंसे हनी ट्रैप में। बाबर आजम से पहले ये क्रिकेटर्स भी फंस चुके हैं सेक्स स्कैंडल में
Babar Azam Leak Video : हाल ही में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मुश्किलों में घिरते दिखाई दे रहे हैं। पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम के ऊपर ये आरोप लगाए गए हैं कि वे अपने साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक बात की। उनकी इस चैट की स्क्रीनशॉट और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए। हालांकि बाबर आजम की ओर से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
बाबर आजम पर इससे पहले भी इस तरह के संगीन आरोप लग चुके हैं। कुछ साल पहले एक महिला ने प्रेस कॉन्फेंस कर बाबर पर इलजाम लगाया था कि उन्होंने उनका यौन शोषण किया, जिसकी वजह से वे प्रेग्नेट हो गई और उनका गर्भपात कराया गया। महिला के आरोपों के अनुसार दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे। बाबर ने उन्हें प्रपोज किया और महिला ने हामी भर दी थी।
बाबर आजम से पहले क्रिकेट जगत के कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रह चुके हैं जिन्होंने क्रिकेट जगत का नाम खराब किया था। आइए जानें ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं जो फंस चुके हैं सेक्स स्कैंडल में ...
1- शेन वॉर्न
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न का नाम भी सेक्स स्कैंडल में शामिल हो चुका है। पूर्व ऑस्टेलियाई खिलाड़ी शेन वॉर्न पर आरोप था कि उन्होंने ब्रिटिश नर्स के साथ छेड़छाड़ की। इसी के साथ वॉर्न का नाम मॉडलों के साथ छेड़खानी मामले में भी जुड़ चुका है। मेलबर्न में वॉर्न एक स्ट्रिपर के साथ पकड़े गए थे।
2- क्रिस गेल
क्रिकेट जगत में यूनिवर्सल बॉस और आईपीएल में सिक्सर किंग के नाम से प्रसिद्ध वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। 2015 वर्ल्ड कप के दौरान क्रिस गेल ने कुछ ऐसा किया जिसने पूरे क्रिकेट जगत को शर्मिंदा कर दिया। क्रिस गेल पर आरोप था कि उन्होंने मालिश करने वाली थेरेपिस्ट को तौलिया खोलकर अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया था। जिसके बाद से वह महिला बच्चों की तरह फूट-फूटकर रोई थी।
3- केविन पीटरसन
इंग्लैंड के केविन पीटरसन भी सेक्स स्कैंडल की लिस्ट में शामिल रह चुके हैं। उन्होंने प्लेबॉय मॉडल वैनेसा निम्मो को डेट किया था और एक एसएमएस कर उनसे ब्रेकअप कर लिया था। ब्रेकअप से नाराज निम्मो ने पीटरसन से जुड़े कई खुलासे किए थे। निम्मो ने कहा था कि केविन सेक्स के लिए इतने बेताब रहते थे कि वे उसे पूरे दिन उसे तंग करते रहते थे।
4- हर्शल गिब्स
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार खिलाड़ी हर्शल गिब्स ने अपनी आत्मकथा "टू द पॉइंट" में अपनी सेक्स लाइफ के बारे में काफी खुलकर लिखा। 1999 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले की एक घटना के बारे में बताते हुए गिब्स ने लिखा कि, उन्हें पता था कि वह उस खेल में शतक बनाएंगे, क्योंकि उस लड़की ने उन्हें बहुत प्रेरित किया था। उन्होंने आगे लिखा, ''मुझे बस इतना पता था कि मैं शतक लगाने जा रहा हूं, शायद मेरे बगल में बिस्तर पर लेटी हुई लड़की ने मुझे प्रेरित किया था। वह उस होटल में काम करती थी, जहां मैंने उससे दोस्ती की थी। मुझे लगता है कि वह मेरी लकी चार्म थी।
5- टिम पेन
टिम पेन साल 2021-2022 में होने वाली एशेज सीरीज से पहले एक सेक्स स्कैंडल में फंसे थे। टिम पर आरोप था कि उन्होंने अपने सहकर्मी को अश्लील और भद्दे मैसेज और फोटोज भेजे थे। इस सेक्स स्कैंडल के चलते टिम पेन को ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा था।
Published By : Digital Desk
पब्लिश्ड 17 January 2023 at 10:56 IST
