अपडेटेड 12 January 2026 at 16:35 IST
IND vs NZ: भारत को बड़ा झटका, तिलक वर्मा के बाद ODI सीरीज से ये धाकड़ ऑलराउंडर बाहर, गौतम गंभीर के चहेते की टीम इंडिया में एंट्री
IND vs NZ: वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में वाशिंगटन सुंदर अचानक चोटिल हो गए। हालांकि, चोटिल होने के बाद भी सुंदर 8वें नंबर पर बैटिंग करने आए थे। अब वो सीरीज से बाहर हो गए हैं। सुंदर की जगह दिल्ली का एक युवा खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल हो गया है।
IND vs NZ: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड सीरीज के पहले ही मैच में बड़ा झटका लगा है। 11 जनवरी को वडोदरा में खेले गए पहले मैच में स्पिन बॉलिंग और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर मैच के दौरान अचानक चोटिल हो गए। चोटिल वाशिंगटन ने मैच में 5 ही ओवर किए, जिसके बाद वो मैदान से बाहर हो गए थे। हालांकि, सुंदर 8वें नंबर पर बैटिंग करने आए और उन्होंने नाबाद 7 रन बनाए।
चोटिल वाशिंगटन सुंदर अब अगले दो मैचों के लिए भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम ने वाशिंगटन सुंदर का प्राथमिक इलाज किया, जिसके बाद बताया गया कि वो सीरीज से बाहर हो गए हैं। BCCI ने यह भी बताया कि वाशिंगटन सुंदर की जगह दिल्ली के खिलाड़ी आयुष बदोनी को टीम में शामिल किया गया है।
वाशिंगटन सुंदर की जगह आयुष बदोनी की एंट्री
बीसीसीआई ने इस रिप्लेसमेंट का ऐलान करते हुए कहा 'भारत के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने रविवार को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय अपनी बाईं पसली के निचले हिस्से में तेज दर्द की शिकायत की। उनका आगे स्कैन किया जाएगा, जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम विशेषज्ञ की राय लेगी। वाशिंगटन वनडे सीरीज के शेष दो मैचों से बाहर हो गए हैं। आयुष बदोनी को उनके स्थान पर टीम में शामिल किया है।'
घरेलू मैच में आयुष बदोनी का शानदार प्रदर्शन
घरेलू मैच में आयुष बदोनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। आयुष ने अब तक 21 फर्स्ट क्लास मैचों में 1681 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक के अलावा, 22 विकेट भी लिए हैं। आयुष लिस्ट ए में 27 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 693 रन भी बनाए हैं। लिस्ट ए में उनके नाम 18 विकेट भी शामिल है। आयुष बदोनी को गौतम गंभीर का चहेता भी माना जाता है।
ऋषभ पंत भी टीम से बाहर हो चुके हैं
न्यूजीलैंड सीरीज शुरू होते ही भारत को दो बड़े झटके लग चुके हैं। वाशिंगटन सुंदर पहले मैच के बाद बाहर हो गए हैं, तो वहीं सीरीज शुरू होने से पहले स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत भी टीम से बाहर हो चुके हैं। मैच से एक दिन पहले ही ऋषभ पंत चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 12 January 2026 at 16:32 IST