अपडेटेड 14 November 2024 at 09:05 IST
T20 वर्ल्ड कप फाइनल की याद ताजा, हार्दिक की गेंद पर मिलर का शॉट, इस खिलाड़ी ने पकड़ा सनसनीखेज कैच
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच हुए तीसरे टी20 मैच में एक ऐसा लम्हा आया जब क्रिकेट फैंस को इसी साल 29 जून को हुए T20 वर्ल्ड कप की याद आ गई।
India vs South Africa 3rd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने मेजबान को 11 रनों से हराकर शृंखला में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच हुए इस मैच में एक ऐसा लम्हा आया जब क्रिकेट फैंस को इसी साल 29 जून को हुए T20 वर्ल्ड कप की याद आ गई। जी हां, हार्दिक पांड्या के हाथ में गेंद, सामने साउथ अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज डेविड मिलर और फिर एक सनसनीखेज कैच।
T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ही खेला गया था। बारबाडोस के मैदान पर आखिरी ओवर में सूर्या ने चमत्कार किया था जिसे भारतीय फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे। हार्दिक पांड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का जो कैच लिया उसकी बराबरी करना तो खैर किसी के लिए असंभव है, लेकिन सेंचुरियन में खेले गए मैच में अक्षर पटेल ने जो कैच लिया उसकी तारीफ किए बिना आप रह नहीं पाएंगे और इस कैच को बार-बार देखने को मन करेगा।
अक्षर पटेल ने लिया सनसनीखेज कैच
भारत के खिलाफ तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर संघर्ष कर रहे थे। वो एक-एक रन के लिए तरस रहे थे। 16वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने लेग साइड की दिशा में छक्का जड़ा। ऐसा लगा कि मिलर टच में आ गए हैं और भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं, लेकिन अगली ही गेंद पर हार्दिक ने वही किया जो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में किया था। उनकी शॉट पिच गेंद पर मिलर ने हवाई शॉट खेला लेकिन बाउंड्री लाइन पर अक्षर पटेल ने शानदार जंप लगाकर कैच लपक लिया। उन्होंने जिस अंदाज में ये कैच पकड़ा उसे देखकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल की यादें ताजा हो गई।
भारत ने साउथ अफ्रीका को 11 रनों से हराया
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले गए मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तिलक वर्मा के शानदार शतक की मदद से टीम इंडिया ने स्कोरबोर्ड पर 219 रनों का स्कोर खड़ा किया। तिलक वर्मा ने 56 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवरों में 208 रन बना सकी और भारत ने ये मुकाबला 11 रनों से जीत लिया। 4 मैचों की T20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बना ली है। चौथा और निर्णायक मुकाबला गुरुवार, 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें: SRH ने जिसे छोड़ा उसने मचाया तहलका, साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने बनाया भारत के खिलाफ सबसे बड़ा रिकॉर्ड
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 14 November 2024 at 09:05 IST