अपडेटेड 23 February 2025 at 16:02 IST

आधे रास्ते में ही थे बाबर तभी पाकिस्तान के साथ हुआ कांड! अक्षर से पंगा लेकर कहीं के नहीं रहे इमाम

India vs Pakistan: अक्षर पटेल चीते की रफ्तार से गेंद की तरफ भागे और पलक झपकते ही शानदार थ्रो कर इमाम उल हक का काम-तमाम कर दिया।

Follow :  
×

Share


अक्षर पटेल ने इमाम उल हक को किया रन आउट | Image: X

India vs Pakistan, Champions Trophy: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में महामुकाबला शुरू हो चुका है। पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुरुआत में भारतीय गेंदबाजी थोड़ी लड़खड़ाती दिखी, लेकिन टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने वही किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और इमाम उल हक के बीच ओपनिंग साझेदारी पनप रही थी, लेकिन हार्दिक ने मैच के 9वें ओवर में बाबर को अपने जाल में फंसा लिया।

हार्दिक पांड्या ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली जिसपर बाबर आजम चौका लगाने के चक्कर में फंस गए और विकेट कीपर केएल राहुल ने कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। अभी बाबर ड्रेसिंग रूम में ठीक से बैठे भी नहीं होंगे कि उनके पीछे-पीछे इमाम उल हक भी उनका साथ देने आ गए। बीच मैदान पर अक्षर पटेल ने उनके साथ कांड कर दिया।

'बापू' ने किया इमाम का काम-तमाम

अक्षर पटेल को टीम इंडिया में प्यार से बापू बुलाते हैं। आज 'बापू' ने दुबई में गेंद डालने से पहले भी कमाल कर दिया। कुलदीप यादव की गेंद पर इमाम ने मिड ऑन की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल के लिए दौड़ लगाई। उन्हें नहीं पता था कि वो कितना बड़ा रिस्क ले रहे हैं। अक्षर पटेल चीते की रफ्तार से गेंद की तरफ भागे और पलक झपकते ही शानदार थ्रो कर गिल्लियां बिखेर दी। इमाम उल हक तो कहीं फ्रेम में भी नहीं थे और वो रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।

भारत की अच्छी शुरुआत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराने के बाद टीम इंडिया का मनोबल काफी हाई है। दूसरी तरफ रिजवान की टीम कराची में न्यूजीलैंड से हारकर यहां पहुंची है। दुबई में खेले जा रहे मैच में भी भारत ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने दो अहम विकेट चटका लिया है जिसमें बाबर आजम भी शामिल हैं। बाबर 23 रन बनाकर आउट हुए, वहीं लंबे समय बाद वनडे खेल रहे इमाम उल हक 10 रन बनाकर रन आउट हुए।

भारत-पाक की प्लेइंग XI

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

पाकिस्तान की प्लेइंग XI: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ही रोहित शर्मा पर लगा भयंकर 'दाग', 54 साल में पहली बार हुआ कुछ ऐसा


 

 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 23 February 2025 at 16:02 IST