अपडेटेड 16 February 2024 at 17:38 IST

Test के किंग बने R Ashwin को ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर ने भेजा खास संदेश, बांधे तारीफों के पुल

भारत के दिग्गज स्पिनर R Ashwin ने Test में 500 विकेट लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस पर ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज किकेटर ने उनकी तारीफों में पुल बांधे हैं।

Follow :  
×

Share


भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन | Image: BCCI/CricketAustralia

Australian Veteran Cricketer sent a special message to Ravichandran Ashwin, who became Test King: भारत के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन करने वाले दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket) में बड़ा धमाका किया है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में अश्विन ने 500वां टेस्ट विकेट लेकर इतिहास रच दिया है।

3 वर्ल्ड कप खेल चुके भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन (Ashwin) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ मौजूदा 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के तीसरे मैच में ये शानदार उपलब्धि हासिल की है। राजकोट (Rajkot) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच (3rd Test Match) के दूसरे दिन शुक्रवार, 16 फरवरी को अश्विन ने इंग्लिश सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (Zak Crawley) को आउट करके अपना 500वां टेस्ट विकेट (500th Test Wicket) लिया और मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए। अश्विन की इस खास उपलब्धि पर उन्हें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से लेकर बड़े-बड़े दिग्गजों ने बधाई दी है। इस कड़ी में एक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज ने भी उनकी तारीफ की है।

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बांधे तारीफों के पुल 

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने अश्विन (Ashwin) की इस बड़ी उपलब्धि पर उन्हें खास संदेश भेजा है। 36 वर्षीय लियोन (Lyon) ने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए अश्विन के लिए वीडियो संदेश भेजा है।

अश्विन की तरह ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले लियोन ने वीडियो में कहा- आपका सफर अविश्वसनीय रहा है। आपका स्किल लेवल शानदार है। आपके खिलाफ खेलना शानदार रहा है, पर आपसे बहुत कुछ सीखा भी है। टेस्ट में 500 विकेट की उपलब्धि पर आपको बहुत-बहुत बधाई।

बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने जो कारनामा आज किया है, वो नाथन लियोन कुछ समय पहले कर चुके हैं। लियोन उन 9 दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं, जिनके नाम टेस्ट में 500 या उससे ज्यादा विकेट हैं। बता दें कि नाथन लियोन के नाम 127 टेस्ट मैचों में 517 विकेट दर्ज हैं। 

ये भी पढ़ें- Ravichandran Ashwin के 500 विकेट पर फूले नहीं समा रहे क्रिकेट के भगवान, बताया- लाखों में एक…

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 16 February 2024 at 17:31 IST