अपडेटेड 29 December 2023 at 17:41 IST

ना चौका ना नो बॉल, फिर ऑस्ट्रेलिया को कैसे मिले 5 रन? पाकिस्तान की फील्डिंग देख सिर पकड़ लेंगे-VIDEO

AUS vs PAK टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर एक ऐसी मजेदार घटना देखने को मिली जिसे देखकर आप सिर्फ यही कहेंगे कि विरोधी पाकिस्तान हो तो फील्ड पर कुछ भी पॉसिबल है।

Follow :  
×

Share


ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान | Image: x

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए ये साल शानदार रहा है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने 2023 में सभी अहम ट्रॉफी अपने नाम किए। साल के अंतिम मैच में उन्होंने पाकिस्तान को 79 रनों से हराकर साल का अंत किया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर एक ऐसी मजेदार घटना देखने को मिली जिसे देखकर आप सिर्फ यही कहेंगे कि विरोधी पाकिस्तान हो तो फील्ड पर कुछ भी पॉसिबल है।

खबर से जुड़ी 3 अहम बातें

  • ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रनों से हराया 
  • ऑस्ट्रेलिया की जीत में चमके कप्तान कमिंस 
  • मैदान पर पाकिस्तान ने की बचकानी हरकत

AUS vs PAK: ना चौका... ना नो बॉल फिर भी मिले 5 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने चौथे दिन भले ही लड़ाई दिखाई हो लेकिन उससे पहले फील्डरों ने जो किया वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह घटना चौथे दिन खेल शुरू होने के बाद हुई जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी क्रीज पर मौजूद थे। कमिंस ने आमेर जमाल की गेंद को प्वाइंट की दिशा में खेला और दो रन बटोरे, लेकिन असली ड्रामा तो इसके बाद शुरू हुआ। फील्डर की थ्रो को गेंदबाज पकड़ने के असफल रहे और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इसके बाद रन भागने शुरू किए। जब तक इमाम उल हक गेंद को रोककर विकेट कीपर तक पहुंचाते तब तक दोनों बल्लेबाजों ने तीन रन पूरा कर लिए थे। पाकिस्तानी फील्डरों की इस स्कूल वाली गलती के कारण ऑस्ट्रेलिया ने बिना चौका जड़े एक गेंद में 5 रन बटोर लिए।

ऑस्ट्रेलिया की जीत में चमके कप्तान कमिंस

अगर आपसे कोई पूछे कि अगले साल आप किस तरह की जिंदगी जीना पसंद करेंगे तो बिना सोचे कहिएगा, पैट कमिंस जैसा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 2023 में वो सबकुछ हासिल किया जो वो करना चाहते थे। उनकी अगुवाई में कंगारुओं ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम किया, इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज जीती और छठी बार वर्ल्ड कप विजेता बनी और आईपीएल 2024 ऑक्शन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा। अब साल के अंतिम मैच में भी पैट कमिंस ने अपना जलवा दिखाया। पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत में उनका अहम योगदान रहा। दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज ने मैच में 10 विकेट अपने नाम किए। 

इसे भी पढ़ें: बुमराह को क्यों आया इतना गुस्सा, आउट होने के बाद कोहली को दिखाई आंख, गलती किसने की?


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 29 December 2023 at 15:29 IST