अपडेटेड 27 December 2025 at 17:53 IST
AUS vs ENG: इंग्लैंड ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर खत्म किया 14 साल का इंतजार
AUS vs ENG: लगातार तीन हार के बाद इंग्लैंड ने शानदार वापसी की है। चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है।
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच जारी एशेज टेस्ट सीरीज 2025-26 के पहले तीन टेस्ट मैचों में लगातार हार के बाद अंततः इंग्लैंड ने शानदार वापसी की है। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की अगुवाई में हैट्रिक हार के बाद चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर सीरीज की हार के अंतर को 3-1 से कम कर लिया है। चौथे मैच में जोश टंग को प्लेयर ऑफ द मैच मिला। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास रचा दिया है।
14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जीत
चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की जीत के मायने बहुत खास है। जी हां, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को उनकी ही धरती पर 14 साल बाद हराया है, जो किसी इतिहास से कम नहीं है। ये जीत इंग्लैंड के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं रहा। इस मैच में गेंदबाजों ने शानदार योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम 152 रन पर ऑलआउट
इससे पहले पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 152 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद पहली पारी में इंग्लैंड की टीम भी महज 110 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 42 रन की बढ़त मिली थी, लेकिन वो भी दूसरी पारी में महज 132 रन ही बना पाए और इंग्लैंड को 175 रन का टारगेट मिला। इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया।
इंग्लैंड के जोश टंग बने प्लेयर ऑफ द मैच
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 14 साल बाद मैच जीतने में अहम योगदान इंग्लैंड के गेंदबाजों का रहा। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने 7 विकेट लिए और वो प्लेयर ऑफ द मैच रहे। इसके अलावा, ब्रायडन कार्स ने दोनों पारियों में 4 विकेट लिए।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 27 December 2025 at 17:48 IST