अपडेटेड 23 November 2024 at 17:21 IST
AUS v IND: 'इतनी जल्दी तो मेरी पत्नी का मूड भी नहीं...', पर्थ की पिच पर भारतीय दिग्गज का अजब-गजब तंज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट जारी है। दूसरे दिन पिच में काफी बदलाव दिखा है, जिसे लेकर भारतीय दिग्गज ने मजे लिए हैं।
Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) के बीच पर्थ (Perth) में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ( Border Gavaskar Trophy ) का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहली पारी में महज 150 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारत (India) ने शानदार वापसी की है।
जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah ) की अगुवाई में पहले भारतीय गेंदबाजों और अब बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) पर हमला बोला है। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी उसी अंदाज में दिखी है, जिसके लिए वो जानी जाती है। सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल ( KL Rahul ) ने अर्धशतक जड़े हैं, जिसकी बदौलत भारत (India) ने दूसरे दिन के खेल तक बिना विकेट गंवाए 172 रन बना लिए हैं और 218 रन की मजबूत बढ़त ले ली है।
इस बीच पर्थ की पिच (Perth Pitch) सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर पर्थ की पिच को लेकर काफी चर्चा हो रही है। दरअसल सोशल मीडिया पर पर्थ की पिच की दोनों दिन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और दोनों की तुलना की जा रही है, क्योंकि दो ही दिनों में पिच में जमीन-आसमान का फर्क दिख रहा है। वायरल तस्वीर और वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले दिन पिच पर हरी-भरी भरपूर घास दिख रही थी और दूसरे दिन अचानक ये लाल हो गई। इसी को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर ने पर्थ की पिच (Perth Pitch) पर अजीबो-गरीब तंज कसा है।
पठान ने पर्थ की पिच पर लिए मजे
दरअसल हम बात कर रहे हैं पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) की, जिन्होंने मजाकिया अंदाज में पर्थ की पिच (Perth Pitch) पर मजे लिए हैं। पठान (Pathan) ने भारत-ऑस्ट्रेलिया (AUS v IND) पर्थ टेस्ट (Perth Test) के दूसरे दिन शनिवार को पिच का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा-
इतना जल्दी तो मेरी पत्नी का मूड भी नहीं बदलता, जितनी जल्दी ये पिच बदली है।
इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपनी टीवी का फोटो शेयर किया है, जिसमें एक तरफ पहले दिन की पिच और दूसरी तरफ दूसरे दिन की पिच का फोटो दिख रहा है। आप इस फोटो से अंदाजा लगा सकते हैं कि पिच में कितना बदलाव आया है। यही वजह है कि पहले दिन के मुकाबले अब बल्लेबाजी आसान लग रही है। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) ने दूसरे दिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया है। जो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पहले दिन शेर की तरह दहाड़ रहे थे वो अब भारतीय बल्लेबाजों के आगे भीगी बिल्ली बन गए हैं। जायसवाल (Jaiswal) 193 गेंदों पर 90, जबकि राहुल (Rahul) 153 गेंदों पर 62 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 23 November 2024 at 16:25 IST