अपडेटेड 16 October 2024 at 14:48 IST
Ashes Series: एशेज श्रृंखला 2025-26 पर्थ में शुरू होगी
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बुधवार को कहा कि आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज टेस्ट श्रृंखला वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के पर्थ में शुरू होगी।
Ashes Series | Image:
X
Ashes Series: क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बुधवार को कहा कि आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज टेस्ट श्रृंखला वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के पर्थ में शुरू होगी ।
पहला टेस्ट 21 से 25 नवंबर तक पर्थ में खेला जायेगा जबकि दूसरा टेस्ट चार से आठ दिसंबर तक ब्रिसबेन में होगा जो दिन रात का टेस्ट होगा । एडीलेड ओवल में तीसरा टेस्ट 17 से 21 दिसंबर के बीच खेला जायेगा ।
मेलबर्न में पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से और सिडनी में पांचवां टेस्ट चार से आठ जनवरी के बीच खेला जायेगा । एशेज इस समय आस्ट्रेलिया के पास है जिसने 2023 में इंग्लैंड में ड्रॉ खेला था ।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 16 October 2024 at 14:48 IST