अपडेटेड 23 January 2025 at 16:06 IST

अर्शदीप ने तो खोल दिए थे अंग्रेजों के धागे फिर क्यों कैमरे के सामने पकड़े कान, किस खिलाड़ी से मांगनी पड़ी माफी?

इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स को तीन ओवर के अंदर ही पवेलियन भेजने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मैच के बाद कैमरे के सामने किस खिलाड़ी से माफई मांगनी पड़ी?

Follow :  
×

Share


Arshdeep Singh's hilarious apology for Yuzvendra Chahal | Image: BCCI/X

IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों के साथ अभिषेक शर्मा का तूफानी अंदाज देख भारतीय फैंस काफी खुश हुए। मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने नाम दो विकेट किए।

इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स को तीन ओवर के अंदर ही पवेलियन भेजने वाले अर्शदीप सिंह को मैच के बाद कैमरे के सामने कान पकड़ने पड़े। किस खिलाड़ी से अर्शदीप ने मांगी माफी और क्या है इसके पीछे की वजह? आइए जानते हैं-

अर्शदीप और वरुण ने किया शानदाप प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारत की जीत में दो गेंदबाजों का अहम योगदान रहा और वो दो गेंदबाज है अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती। जहां एक ओर अर्शदीप सिंह ने अंग्रेजों के सलामी बल्लेबाजों की कमर तोड़ी तो वहीं वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड टीम के मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त किया। अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 17 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए।

अर्शदीप सिंह ने किससे मांगी माफी?

अर्शदीप सिंह भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में युजवेंद्र चहल को पछाड़ा है। अर्शदीप के नाम अब इस फॉर्मेट में 97 विकेट हैं। चहल लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि चहल का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अर्शदीप सिंह ने कैमरे के सामने उनसे माफी भी मांगी। जिसका वीडियो BCCI ने शेयर किया।

BCCI ने शेयर किया वीडियो

बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती एक दूसरे की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच जब अर्शदीप सिंह के एतिहासिक प्रदर्शन की बात चली तो सबसे पहले इस बाएं हाथ के गेंदबाज ने खुद को आभारी बताया, साथ ही आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन को जारी रखने का वादा किया। अंत में उन्होंने युजवेंद्र चहल के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उनसे सॉरी युजी भाई कहकर माफी मांगी।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में गरदा उड़ाने वाले अभिषेक शर्मा ने की टीम के कप्तान और कोच की तारीफ, कहा- ऐसा माहौल पहले कभी...



 
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 23 January 2025 at 16:06 IST