अपडेटेड 31 October 2021 at 07:55 IST
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की बेटी वामिका ने की हैलोवीन पार्टी, साथ में दिखे कई क्रिकेटरों के बच्चे
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) सहित कई क्रिकेटर दुबई में हैं। टीम इंडिया चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 world cup 2021) के लिए वहां है।
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) सहित कई क्रिकेटर दुबई में हैं। टीम इंडिया चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 world cup 2021) के लिए वहां है। कई खिलाड़ी अपने परिवार के साथ वहां गए हैं। इस दौरान अनुष्का शर्मा ने वामिका (vamika) और अन्य क्रिकेटरों के बच्चों के साथ अपनी इंस्टग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में विराट कोहली, रोहित शर्मा और कई क्रिकेटरों के बच्चे नजर आ रहे हैं। अनुष्का की बेटी वामिका परी के ड्रेस में दिखाई दे रही है।
अनुष्का ने अन्य क्रिकेटरों के बच्चों के साथ एक पार्टी में परी के रूप में तैयार अपनी बेटी वामिका की तस्वीरें शेयर करते हुए अपने फैंस को हैलोवीन की शुभकामनाएं दी हैं।
नताशा स्टेनकोविक ने अपने बेटे अगस्त की भी तस्वीर शेयर की है। जिसमें अगस्त सफेद चादर पहने हुए भूत के रूप में दिखाई दे रहे हैं। सामने आईं इन तस्वीरों में विराट कोहली, रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका, उनकी बेटी समायरा, आर अश्विन की पत्नी पृथ्वी नारायणन और उनकी बेटी आध्या सभी एक साथ दिखाई दे रही हैं। क्रिकेटरों की बोटियों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
क्रिकेटर ईशान किशन को अनुष्का की एक तस्वीर में हार्दिक पांड्या और नतासा स्टेनकोविक के बेटे अगस्त्य को पकड़े हुए देखा गया था, जबकि वामिका फ्रॉक पहने फर्श पर बैठी थी।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भले ही मीडिया से अपनी बेटी वामिका को दूर रखते हैं, लेकिन अक्सर सोशल मीडिया पर बेटी की कई तस्वीरें सामने आ ही जाती है, लेकिन जो भी तस्वीरें सामने आती है उसमें वामिका का चेहरा नहीं दिखता है। विराट और अनुष्का ने वामिका को लाइमलाइट से दूर रखने का विचार किया है।
कुछ दिनों पहले, विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका की एक हैप्पी तस्वीर शेयर की थी। जैसे ही पावर कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली नाश्ते के लिए बैठे, उनके साथ उनकी शहजादी वामिका भी शामिल हो गईं। जिन्हें एक कुर्सी पर टेबल के बगल में बैठे देखा गया था।
Published By : Chandani sahu
पब्लिश्ड 31 October 2021 at 07:49 IST

