अपडेटेड 11 August 2023 at 20:43 IST
पृथ्वी शॉ की मां पर फेमस यूट्यूबर ने ऐसा क्या कह दिया? बवाल मचा तो मांगी माफी
पृथ्वी शॉ ने कुछ दिन पहले इंग्लैंड में चल रहे डोमेस्टिक वनडे कप में दोहरा शतक जड़कर सनसनी मचा दी। अब फैंस यूट्यूबर अंकुर वारिकू की क्लास लगा रहे हैं।
Prithvi Shaw News: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। मुंबई के बल्लेबाज ने कुछ दिन पहले इंग्लैंड में चल रहे डोमेस्टिक वनडे कप में दोहरा शतक जड़कर सनसनी मचा दी। शॉ की इस धमाकेदार पारी के बाद फैंस ने एक फेमस यूट्यूबर की क्लास लगाई है जिन्होंने उनकी मां पर कमेंट किया था।
खबर से जुड़ी 3 अहम बातें
- मशहूर यूट्यूबर अंकुर वारिकू ने पृथ्वी शॉ से मांगी माफी
- पृथ्वी की फिटनेस का उड़ाया था मजाक
- सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई क्लास
पृथ्वी शॉ की मां पर कमेंट करना पड़ा भारी
पृथ्वी शॉ ने रॉयल लंदन वन-डे कप 2023 में Northamptonshire की तरफ से खेलते हुए 9 अगस्त बुधवार को दोहरा शतक जड़ा था। समरसेट के खिलाफ मैच में पृथ्वी ने 153 गेंदों में 28 चौकों और 11 छक्कों के दम पर 244 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। अपनी इस शानदार पारी के चलते उन्होंने कई रिकॉर्ड भी तोड़े, जिसके बाद चारों तरफ बस उन्हीं की चर्चा हो रही थी, हालांकि, ट्रोलर्स ने उनकी इस शानदार पारी के बावजूद उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ा।
यूट्यूबर अंकुर वारिकू के कमेंट पर बवाल
दरअसल, एक बिजनेसमैन अंकुर नागपाल ने पृथ्वी शॉ की फिटनेस का मजाक उड़ाते हुए ट्विटर पर लिखा कि भारतीय खानपान और जेनेटिक्स कमाल का है। ये 23 साल का भारतीय खिलाड़ी है। इस ट्वीट पर लोकप्रिय यूट्यूबर अंकुर वारिकू ने जो कमेंट किया उसपर बवाल मच गया। अंकुर ने ट्विटर पर पृथ्वी की फिटनेस को लेकर उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा था कि शर्त लगाता हूं कि उसकी मां सोचती होगी कि ये पतला हो गया है, लेकिन पृ्थ्वी के फैंस को ये नागवार गुजरा और उन्होंने अंकुर की क्लास लगा दी।
फैंस ने अंकुर को बताया कि पृथ्वी ने 4 साल की उम्र में ही अपनी मां को खो दिया था। ये जानकार अंकुर को जैसे ही अपनी गलती का एहसास हुआ उन्होंने बिना शर्म किए सरेआम पृथ्वी शॉ से माफी मांग ली।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 11 August 2023 at 20:43 IST