अपडेटेड 3 March 2024 at 15:44 IST
Anant Ambani-Radhika के फंक्शन में धोनी ने आकाश अंबानी से सीखा डांडिया, वीडियो सोशल मीडिया पर VIRAL
इस वीडियो में धोनी आकाश अंबानी से डांडिया सीख रहे हैं। धोनी जब आकाश अंबानी से डांडिया सीख रहे थे तो उनकी वाइफ साक्षी भी खड़े होकर देख रही थी।
Anant Ambani-Radhika Pre Wedding: गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स के साथ कई नामी क्रिकेटर्स ने भी अपनी शिरकत दर्ज कराई। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में धोनी मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी से डांडिया सीख रहे हैं। धोनी जब आकाश अंबानी से डांडिया सीख रहे थे तो उनकी वाइफ साक्षी भी खड़े होकर देख रही थी। सोशल मीडिया पर धोनी का ये नया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
धोनी ने आकाश अंबानी से सीखा डांडिया डांस
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पत्नी साक्षी और डीजे ब्रावो के साथ गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में डांडिया डांस में उत्साह से भाग लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक और वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें अकाश अंबानी एमएस धोनी को डांडिया सिखा रहे हैं। इस प्री वेडिंग में कई प्रसिद्ध क्रिकेटर जैसे ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, ट्रेंट बोल्ट और निकोलस पूरन भी शामिल हुए।
बात करें धोनी के आईपीएल में प्रैक्टिस की तो एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अभ्यास सत्र शुरु कर दिया है। आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होगा। इस मुकाबले में पहला मैच धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें- MS Dhoni: अंबानी फंक्शन में ‘कैप्टन कूल’ पर चढ़ा गुजराती फीवर; साक्षी, डीजे ब्रावो संग खेला डांडिया - Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 3 March 2024 at 15:44 IST