अपडेटेड 1 March 2024 at 16:41 IST
अनंत-राधिका प्री वेडिंग के लिए जामनगर पहुंचे सचिन-धोनी समेत ये दिग्गज क्रिकेटर्स, कोहली पर सस्पेंस
अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और रोहित शर्मा सहित कई क्रिकेटर्स अपने परिवार के साथ जामनगर पहुंच चुके हैं।
Anant Ambani-Radhika Pre Wedding: एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेट का प्री वेडिंग कायर्यक्रम 1 मार्च से 3 मार्च तक चलेगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलग-अलग जगत की हस्तियों ने पहुंचना शुरु कर दिया।
बात करें क्रिकेट जगत की तो अनंत-राधिका के प्री वेडिंग कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर अपनी वाइफ अंजलि और बेटी सारा के साथ जामनगर पहुंच चुके हैं। साथ ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपनी वाइफ साक्षी के साथ इस कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं। सचिन-धोनी के साथ ही इन क्रिकेटर्स ने इस कार्यक्रम में अपनी हाजिरी दर्ज कराई है।
ये क्रिकेटर्स पहुंचे जामनगर
क्रिकेट जगत के अलावा बॉलीवुड समेत अन्य क्षेत्रों के दिग्गज समारोह का हिस्सा होंगे. क्रिकेट जगत से अब तक पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के अलावा सचिन तेंदुलकर, ड्वेन ब्रावो, रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव राशिद खान जैसे क्रिकेटर पहुंच चुके हैं। इसी के साथ पूर्व भारतीय तेज गेंदबाद जहीर खान अपनी वाइफ संग दिखे।
कोहली पहुंचेंगे जामनगर या नही?
लेकिन इस कार्यक्रम में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नही पहुंचे हैं। कोहली के इस कार्यक्रम में पहुंचने की संभावना काफी कम है क्योंकि हाल ही में कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया है। जिसके कारण कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी अपना नाम वापस ले लिया था।
65 शेफ की स्पेशल टीम आएगी प्री-वेडिंग कार्यक्रम में
इस कपल के प्री-वेडिंग कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों के लिए खाने-पीने के भी खास इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए 65 शेफ की टीम बुलाई जा रही है, जो करीब 225 किस्म के पकवान बनाएंगे। इस समारोह में लगभग 1000 मेहमानों के आने की उम्मीद है। इस दौरान मेहमानों की डाइट का भी खास ध्यान रखा जाएगा। पकवानों की अगर बात करें तो इसमें पारसी, थाई, मेक्सिकन, जैपनीज फूड खासतौर पर तैयार किए जा रहे हैं।
तीन दिन के समारोह में क्या-क्या खास?
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का कार्ड पहले ही रिवील हो गया था, उनके प्री-वेडिंग इवेंट का पूरा ब्योरा भी सामने आ चुका है। इसके तहत पहले दिन यानी 1 मार्च का इवेंट है 'एन ईवनिंग इन एवरलैंड' थीम पर। इस फंक्शन का ड्रेस कोड इलीगेंट कॉकटेल है। इस मैजिकल वर्ल्ड में म्यूजिक, डांस, विजुअल आर्टिस्ट्री और स्पेशल सरप्राइज से गेस्ट्स एंटरटेन होंगे।
यह भी पढ़ें- अनंत अंबानी की शादी में धोनी-सचिन सहित आएंगे ये क्रिकेट स्टार्स? यहां देखें मेहमानों की पूरी लिस्ट - Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 1 March 2024 at 16:31 IST