अपडेटेड 10 May 2025 at 19:43 IST
'कोहली प्लीज संन्यास मत लो...', विराट की आलोचना करने वाले अंबाती रायुडू ने कह डाली ऐसी बात, सुनकर हो जाएंगे हैरान
Ambati Rayudu Request to Virat Kohli: रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद भारतीय क्रिकेट गलियारे से ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि इंग्लैंड टेस्ट दौरे से पहले टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली भी जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं।
Ambati Rayudu Request to Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जब टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी तो फैंस के दिल में इस बात का डर था कि कहीं विराट कोहली भी किसी शाम कुछ ऐसी ही घोषणा न कर दें। अब फैंस का ये डर सच होता दिख रहा है।
भारतीय क्रिकेट के गलियारों से ऐसी बात सामने आ रही है कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। कोहली के टेस्ट से संन्यास की बात सुनकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने उन्हें इस फैसले को बदलने की रिक्वेस्ट की है।
अंबाती रायुडू ने विराट कोहली से की रिक्वेस्ट
अंबाती रायुडू को हमेशा विराट कोहली और आरसीबी की आलोचना करते ही देखा गया है। ऐसे में जब अंबाती रायुडू ने एक्स पर ट्वीट कर विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास न लेने की रिक्वेस्ट की तो फैंस ये देखकर एकदम हैरान रह गए। अंबाती रायुडू ने कोहली के लिए ट्वीट करते हुए लिखा,
"विराट कोहली प्लीज संन्यास मत लीजिए...भारतीय टीम को आपकी पहले से भी ज्यादा जरुरत है। आपमें अभी बहुत कुछ बाकी है। इंडियन टेस्ट क्रिकेट आपके बिना पहले जैसा नहीं रह जाएगा। कृपया पुनर्विचार कीजिए।"
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फॉर्म से जूझते दिखे थे विराट कोहली
बात करें विराट कोहली की फॉर्म की तो विराट कोहली वनडे और आईपीएल में शानदार लय में नजर आ रहे हैं पर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट दौरे में विराट कोहली 7 बार एक ही तरह से आउट हुए थे और पर्थ टेस्ट में शतक के अलावा उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में देखने को नहीं मिली थी।
BCCI ने भी कोहली से पुनर्विचार का किया अनुरोध
मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का मन बना लिया है और इस विषय में उन्होंने बीसीसीआई को इंफॉर्म कर दिया है। हालांकि, BCCI ने उनसे इस फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है क्योंकि इंग्लैंड का दौरा काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। कोहली ने अभी तक इस अनुरोध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
कब होगा नए टेस्ट कप्तान का एलान?
आपको बता दें कि आईपीएल के बाद से टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरान करना है जिसमें भारतीय टीम 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी वाली है। हालांकि, इस टेस्ट सीरीज के लिए अभी तक भारतीय स्क्वॉड की घोषणा तो नहीं हुई है पर रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 23 मई को भारतीय स्क्वॉड घोषित हो सकता है। इसी के साथ BCCI नए भारतीय टेस्ट कप्तान का एलान भी कर सकती है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 10 May 2025 at 19:43 IST