अपडेटेड 28 December 2023 at 19:13 IST

धोनी की टीम के धुरंधर खिलाड़ी ने रखा राजनीति में कदम, जगन मोहन रेड्डी की पार्टी में हुए शामिल

Ambati Rayudu Joins Politics: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्टार क्रिकेटर अंबाती रायुडू अब अपनी जिंदगी की दूसरी पारी खेलने के लिए तैयार हैं।

Follow :  
×

Share


AMBATI RAYUDU joins politics | Image: x

 

Ambati Rayudu Joins Politics: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्टार क्रिकेटर अंबाती रायुडू अब अपनी जिंदगी की दूसरी पारी खेलने के लिए तैयार हैं। रायुडू ने राजनीति में कदम रखने का फैसला किया है। अंबाती रायुडू सीएम कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की उपस्थिति में वाईएसआर (YSR-CP) कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम नारायण स्वामी और सांसद पेद्दीरेड्डी मिथुन रेड्डी ने हिस्सा लिया। 

IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले रायुडू ने आईपीएल से भी संन्यास लेने की घोषणा की थी। बता दें कि रायुडू ने इसी साल जून में आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की थी और तभी से उनके राजनीति में आने की खबरें तेज हो गई थी। गुरुवार को ये साफ हो गया कि उन्होंने क्रिकेट के बाद राज्य की पॉलिटिक्स में कदम रखने का फैसला किया है। 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 28 December 2023 at 18:40 IST