अपडेटेड 19 November 2024 at 14:16 IST
भारत के लिए खतरा साबित होगा ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में बनाए 452 रन
एलेक्स कैरी ने कहा कि नये स्टांस में अब वह बल्ले को थोड़ा ऊपर से पकड़ रहे हैं जिससे उन्हें रिएक्शन का अतिरिक्त समय मिल पा रहा है।
भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले अपने बल्लेबाजी स्टांस में थोड़ा बदलाव करने से आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी जबर्दस्त फॉर्म में लौट आये हैं । 33 वर्ष के कैरी ने इस सत्र में शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में पहले चार दौर में सर्वाधिक 452 रन बनाये और उनका औसत 90 से ऊपर रहा ।
कैरी ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,‘‘ मैने मामूली सा बदलाव किया है लेकिन इसका फायदा मिल रहा है । जब आप खेलते रहते हैं तो आपको कई चीजों पर काम करने का मौका नहीं मिलता । मैने खाली समय में इस पर काम किया और अब बहुत अच्छा लग रहा है ।’’
एलेक्स कैरी ने कहा कि नये स्टांस में अब वह बल्ले को थोड़ा ऊपर से पकड़ रहे हैं जिससे उन्हें रिएक्शन का अतिरिक्त समय मिल पा रहा है । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बल्ले को थोड़ा ऊपर से पकड़ रहा हूं । इससे रिएक्शन के लिये ज्यादा समय मिल रहा है ।’
इसे भी पढ़ें: सैमसन का जर्सी नंबर से गजब कनेक्शन! अपनाया रोहित वाला फॉर्मूला तो चमकी किस्मत, जानें पूरा मामला
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 19 November 2024 at 14:16 IST