अपडेटेड 24 December 2024 at 23:04 IST
रोहित ने किया खुलासा तो अक्षर पटेल ने फैंस को दिखाई नवजात बच्चे की पहली झलक, नाम भी बताया
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया में अक्षर पटेल को लेकर बड़ा खुलासा किया। अक्षर पिता बने हैं।
Axar Patel New Born Baby: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के बीच अपने टीममेट अक्षर पटेल (Axar Patel) को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल रोहित बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को अक्षर के बच्चे के बारे में बताया।
पत्रकारों ने मेलबर्न में जब रोहित से अक्षर पटेल (Axar Patel) के ऊपर तनुष कोटियन को चुने जाने को लेकर सवाल पूछा तो रोहित ने बताया कि अक्षर कुछ दिन पहले पिता बने हैं, इसलिए वो परिवार के साथ हैं। रोहित के खुलासे के बाद अक्षर ने फैंस को नवजात बच्चे की पहली झलक दिखाई है। वहीं अक्षर पटेल ने अपने बेटे का नाम भी फैंस को बताया है।
अक्षर पटेल ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपने नवजात बेटे की एक तस्वीर शेयर की है। अक्षर ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम हक्ष पटेल रखा है। इस फोटो में अक्षर ने बेटे को टीम इंडिया की जर्सी पहनाई हुई है, जिस पर 'चियरिंग फॉर इंडिया' लिखा हुआ है।
30 साल के अक्षर ने दिल को छू लेने वाली तस्वीर साझा की, जिसमें हक्ष पटेल अपने माता-पिता का हाथ थामे हुए हैं। हक्ष का जन्म 19 दिसंबर को हुआ था। अक्षर ने अपने इस पोस्ट में लिखा-
वो अब भी लेग से ऑफ साइड को समझ रहा है, लेकिन हम उसे आप सभी से मिलवाने का इंतजार नहीं कर सकते। दुनिया हक्ष पटेल का स्वागत करो, भारत का सबसे छोटा, फिर भी सबसे बड़ा फैन और हमारे दिल का सबसे खास टुकड़ा।
बता दें कि हक्ष अक्षर और उनकी पत्नी मेहा की पहली संतान हैं। इस जोड़े ने जनवरी 2023 में शादी की थी। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि अक्षर को आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए इसलिए नहीं चुना गया, क्योंकि उनके परिवार में हाल ही में एक नन्हे का आगमन हुआ है। रविचंद्रन अश्विन के अचानक संन्यास लेने के बाद मुंबई के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर तनुश कोटियान को बाकी दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 24 December 2024 at 23:04 IST