अपडेटेड 23 February 2024 at 11:22 IST

हाय रे किस्मत! आकाश दीप ने टेस्ट डेब्यू पर डाला 'ड्रीम बॉल', बल्लेबाज बोल्ड लेकिन फिर...

Akash Deep: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई। युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को डेब्यू करने का मौका मिला।

Follow :  
×

Share


आकाश दीप टेस्ट डेब्यू | Image: bcci

Akash Deep Test Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे चल रहे इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई। युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को डेब्यू करने का मौका मिला। उन्होंने अपने दूसरे ओवर में ही एक ड्रीम गेंद डालकर इंग्लिश ओपनर जैक क्रॉली को चारों खाने चित्त कर दिया, लेकिन इसके बाद जो हुआ उससे युवा खिलाड़ी के साथ-साथ भारतीय फैंस का भी दिल चकनाचूर हो गया।

रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया गया है। उनकी जगह आकाश दीप की टीम में एंट्री हुई थी और अब उन्हें डेब्यू करने का मौका भी मिला है। आकाश ने मैच की शुरुआत में ही शानदार गेंद डालकर सबको खुश तो किया लेकिन पलभर में उनकी खुशी मायूसी में बदल गई।

आकाश दीप का ड्रीम गेंद निकला नो बॉल

युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपने दूसरे ओवर में एक ड्रीम गेंद डाली जिससे हर बॉलिंग कोच खुश होगा। ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई गेंद तेजी से अंडर की तरफ आई जिसका जवाब जैक क्रॉली के पास नहीं था। जब तक वो बल्ला नीचे लाते तब तक गेंद उन्हें चकमा दे चुकी थी और वो क्लीन बोल्ड हो गए।

इसके बाद आकाश दीप और टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया, लेकिन पलभर में ही उनकी खुशी मायूसी में तब्दील हो गई। थर्ड अंपायर ने रीप्ले देखा तो पता लगा कि ये नो बॉल है। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे आकाश दीप काफी निराश हो गए।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (डब्ल्यू), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन 

इसे भी पढ़ें: 'स्वर्ग में एक मैच...', कश्मीर में क्रिकेट खेल क्रिकेट के भगवान गदगद; दिल जीत लेगा सचिन का ये वीडियो



 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 23 February 2024 at 10:29 IST