अपडेटेड 20 September 2024 at 12:20 IST

लंच से पहले रोहित शर्मा ने चली ऐसी चाल, एक ओवर में फेल हुआ बांग्लादेश का पाकिस्तान वाला प्लान!

Akash Deep: अपना दूसरा ही अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल रहे आकाश दीप ने लंच ब्रेक से पहले बांग्लादेश को डबल झटका दिया।

Follow :  
×

Share


आकाश दीप ने लगातार दो विकेट चटकाए | Image: bcci

Akash Deep: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेला जा रहा टेस्ट मैच अलग-अलग रंग दिखा रहा है। दूसरे दिन बांग्लादेश ने 37 रन के अंदर भारत के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाकर मैच में वापसी की। टीम इंडिया पहली पारी में 376 रनों पर सिमट गई। इसके बाद स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जादुई गेंद डालकर भारत को पहली सफलता दिलाई और फिर आकाश दीप ने लंच ब्रेक से पहले एक ही ओवर में महफिल लूट ली।

अपना दूसरा ही अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल रहे आकाश दीप ने लंच ब्रेक से पहले बांग्लादेश को डबल झटका दिया। 9वें ओवर की पहली गेंद पर आकाश दीप ने बांग्लादेशी ओपनर जाकिर हसन को चारों खाने चित्त कर क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अनुभवी बल्लेबाज मोमिनुल हक भी आकाश की तूफानी गेंदबाजी में फंसे और पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गए। अभी बांग्लादेश ने पहली पारी में सिर्फ 45 मिनट बल्लेबाजी की है और उन्होंने 3 अहम विकेट खो दिए हैं। कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो एक छोर पर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।

बुमराह ने दिलाई पहली सफलता

चेन्नई में चल रहे टेस्ट के पहले दिन महफिल लूटने वाले दोनों बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा आज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। पहले जडेजा 86 के स्कोर पर आउट हुए और फिर जल्दी रन बनाने के चक्कर में अश्विन भी 113 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। भारत की पारी 376 रनों पर सिमट गई। इसके बाद गेंदबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में ही झूमने का मौका दे दिया। उन्होंने अपनी जादुई गेंद से ओपनर शादमान इस्लाम का काम तमाम किया।

आकाश दीप ने दिया डबल झटका

लंच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में बदलाव करने का फैसला किया। उन्होंने 7वें ओवर में बुमराह की जगह आकाश दीप को गेंद थमाई। इस ओवर में सिर्फ एक रन बने। दाएं हाथ के गेंदबाज ने अगले ओवर में दो लगातार विकेट लेकर सनसनी मचा दी। वो रोहित के उम्मीदों पर खरे उतरे और बांग्लादेश को डबल झटका देकर भारत को मैच में आगे कर दिया। दूसरे दिन के लंच ब्रेक तक बांग्लादेश ने 26 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: सचिन-गांगुली से लेकर कपिल-धोनी तक, अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने एक ही दिन में इतने रिकॉर्ड्स तोड़ दिए

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 20 September 2024 at 12:20 IST