अपडेटेड 6 July 2025 at 18:29 IST
शुभमन गिल को 'ललकारने' वाले हैरी ब्रूक की निकल गई हेकड़ी , आकाश दीप ने किया आउट तो मैदान पर दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा
IND vs ENG 2nd Test Day 5: एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन हैरी ब्रूक भारतीय कप्तान शुभमन गिल को पारी घोषित करने के लिए उकसा रहे थे। 5वें दिन आकाश दीप ने उन्हें आउट कर सारी हेकड़ी निकाल दी।
India vs England 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया जीत के बेहद करीब है। बारिश के कारण 5वें दिन का खेल देर से शुरू हुआ तो भारतीय फैंस को ये डर सताने लगा कि कहीं मैच ड्रॉ की तरफ ना चला जाए, लेकिन तेज गेंदबाज आकाश दीप ने तुरंत ओली पोप को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड को करारा झटका दिया। लेकिन असली मजा तो इसके बाद आया, जब आकाश दीप ने इंग्लैंड के बड़बोले खिलाड़ी हैरी ब्रूक को चारों खाने चित्त कर टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई।
एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन हैरी ब्रूक भारतीय कप्तान शुभमन गिल को पारी घोषित करने के लिए उकसा रहे थे। स्टंप माइक से उनकी ये हरकत सामने आई जहां उन्होंने शुभमन से कहा कि 450 रन का टारगेट देकर पारी घोषित कर दो, क्योंकि कल का मौसम पूर्वानुमान ठीक नहीं है और आधे दिन बारिश होने की संभावना है। ब्रूक की माइंडगेम का जवाब देते हुए टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि अगर बारिश के कारण मैच ड्रॉ हुआ तो ये हमारे ये बैड लक होगा।
हैरी ब्रूक की निकल गई हेकड़ी
एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन शुभमन गिल को पारी घोषित करने के लिए उकसाने वाले हैरी ब्रूक की 5वें दिन सारी हेकड़ी निकल गई। इंग्लैंड की दूसरी पारी के 22वें ओवर में आकाश दीप ने उन्हें पहले आउट स्विंगर डालकर जाल में फंसाया और फिर शानदार इनस्विंगर फेंक उन्हें LBW किया। जैसे ही ब्रूक आउट हुए टीम इंडिया की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शुभमन गिल भी जोश से लबरेज दिखे। उन्हें इस अंदाज में जश्न मनाते बहुत कम बार देखा गया है। कहीं ना कहीं गिल के दिमाग में हैरी ब्रूक की वो पारी घोषित करने वाली बात चल रही थी। पहली इनिंग में 158 रनों की शानदार पारी खेलने वाले ब्रूक दूसरी इनिंग में सिर्फ 23 रन बनाकर चलते बने।
एजबेस्टन में आकाश दीप का जलवा
जसप्रीत बुमराह की जगह एजबेस्टन टेस्ट में खेल रहे आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी कर इंग्लैंड के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। दाएं हाथ के गेंदबाज ने पहली पारी में 4 विकेट चटकाए थे। दूसरी इनिंग में भी वो कहर बरपा रहे हैं और अभी तक 4 विकेट हासिल कर चुके हैं। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर 110 रन बना लिए हैं। अगर आज बारिश ने खेल नहीं बिगाड़ा तो टीम इंडिया की जीत लगभग पक्की है। भारत ने इंग्लैंड के सामने 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी इनिंग में 161 रनों की करिश्माई पारी खेली।
इसे भी पढ़ें: जिया हो बिहार के लाला... जो रूट का स्टंप उखाड़कर आकाश दीप ने जो किया, VIDEO देख सीना हो जाएगा चौड़ा
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 6 July 2025 at 18:29 IST