अपडेटेड 8 July 2025 at 13:07 IST
आकाश दीप होना आसान है क्या? दो महीने में पिता-भाई की मौत का दर्द, अब बहन को कैंसर, रुला देगी संघर्ष की ये कहानी
Akash Deep Struggle: बिहार के रास्ते बंगाल और फिर लंबा सफर तय कर टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम तक पहुंचने वाले आकाश दीप की कहानी पूरी तरह से संघर्षपूर्ण रही है। दो महीने के अंदर उन्होंने पिता और भाई की मौत का दर्द झेला और अब बड़ी बहन कैंसर से जंग लड़ रही है।
Akash Deep Struggle: बिहार के रास्ते बंगाल और फिर लंबा सफर तय कर टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम तक पहुंचने वाले आकाश दीप की कहानी पूरी तरह से संघर्षपूर्ण रही है। आज की तारीख में जहां युवा छोटी-मोटी हार से हताश हो जाते हैं, उनके लिए आकाश दीप की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं है। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। इस मैदान पर भारत को पहली बार जीत दिलाने में आकाश ने अहम भूमिका निभाई, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब जिंदगी की मैदान पर आकाश दीप लगातार हार और टूट रहे थे।
एजबेस्टन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद जब आकाश दीप ने ये खुलासा किया कि उनकी बड़ी बहन को कैंसर है तो फैंस का दिल टूट गया। सोशल मीडिया के जरिए लाखों फैंस उनकी बहन के जल्दी ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। जब आकाश दीप अपनी बहन की बीमारी के बारे में बता रहे थे, तब उनकी आंखें थोड़ी नम थी क्योंकि वो पहले ही पिता और भाई को खोने का गम झेल चुके हैं।
बिहार छोड़ जाना पड़ा बंगाल
भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप का जन्म बिहार के रोहतास जीले में हुआ था। बिहार में उस समय क्रिकेट की हालत अच्छी नहीं थी और सिस्टम में राजनीति के चलते बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) को बैन कर दिया गया था। देश के लिए खेलने का सपना लिए आकाश दीप बिहार से बंगाल चले गए और यहीं से उनके फर्स्ट क्लास करियर का आगाज हुआ।
दो महीने के अंदर पिता-भाई को खोया
आकाश दीप क्रिकेट के ग्राउंड पर मेहनत कर आगे बढ़ ही रहे थे कि उनपर दुखों का पहाड़ टूट गया। साल 2015 में पहले पिता की पैरालायसिस की वजह से मौत हो गई। आकाश दीप इस गम से बाहर भी नहीं निकले थे कि दो महीने के अंदर मलेरिया ने बड़े भाई की जान ले ली। इसके बाद आकाश दीप के सामने ना सिर्फ क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने बल्कि परिवार संभालने की पूरी जिम्मेदारी भी आ गई।
भयंकर चोट से भी किया सामना
पिता और भाई को खोने के बाद भी आकाश दीप के संघर्ष की कहानी पूरी नहीं हुई। तेज गेंदबाज को पीठ में इंजरी हुई जिससे उनके करियर खत्म होने का खतरा बढ़ गया था। आकाश दीप इस चोट से भी लड़े और फिर शानदार वापसी की।
आकाश दीप की बहन को कैंसर
इतनी मुश्किलों और दुखों का सामना करते हुए आकाश दीप आज टीम इंडिया का हिस्सा हैं। हालांकि, अभी भी जिंदगी का इम्तेहान जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच उन्होंने खुलासा किया कि उनकी बड़ी बहन पिछले दो महीने से कैंसर से लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने एजबेस्टन में मिली ऐतिहासिक जीत को भी बहन के नाम समर्पित किया।
इसे भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी से ज्यादा जिसपर किया भरोसा, उसने दिया 'धोखा', धोनी के लाडले का शर्मनाक प्रदर्शन; CSK की बढ़ी टेंशन!
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 8 July 2025 at 13:07 IST