अपडेटेड 17 December 2024 at 16:17 IST

बाप रे इतना दूर... आकाश ने कमिंस को मारा छक्का तो कोहली का मुंह खुला का खुला रह गया, VIDEO वायरल

आकाश दीप और बुमराह ने आखिरी विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचा लिया। आकाश दीप के चौके पर विराट कोहली का रिएक्शन वायरल हो रहा।

Follow :  
×

Share


Virat Kohli Reaction on Akash Deep Shot | Image: X

IND vs AUS, Akash deep Six And Virat Kohli Reaction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने कंगारूओं को बड़ा झटका देते हुए फॉलोऑन टाल दिया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 252 बना दिए। 

गाबा में टीम इंडिया के केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली। उसके बाद आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने आखिरी विकेट के लिए 39 रनों की अजेय साझेदारी कर चौथे दिन टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचा लिया।

आकाश दीप ने चौके ने बचाई लाज

आकाशदीप ने चौथे दिन के आखिरी ओवर में जैसे ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर चौका लगाया और टीम का स्कोर 245 रनों तक पहुंचा वैसे ही भारतीय ड्रेसिंग रूम में खुशी की लहर छा गई। विराट कोहली तो जमकर जश्न मनाने लगे। कोहली के जश्न मनाने का अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विराट कोहली का रिएक्शन वायरल 

आकाश दीप के इस चौके से टीम इंडिया के ड्रेसिंह रूम का पूरा माहौल ही बदल गया। टीम इंडियया के कप्तान रोहित शर्मा भी खुशी से झूमते दिखे। हेड कोच गौतम गंभीर इतने खुश थे कि वे खुशी से कुर्सी से ही कूद गए और उन्होंने जमकर तालियां बजाईं। इसके बाद तीनों ने आपस में हाइ फाइव किया। इसके बाद आकाशदीप ने पैट कमिंस की गेंद पर लंबा छक्का भी लगा दिया और फिर विराट कोहली की खुशी देखने ही लायक थी।

टीम इंडिया के बल्लेबाज फिर हुए फ्लॉप

एडिलेड टेस्ट की तरह गाबा में भी टीम इंडिया बल्लेबाजी में बुरी तरह से फ्लॉप हुई। यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर आउट हुए। गिल मात्र 1 रन, विराट कोहली 3 रन,ऋषभ पंत 9 रन और कप्तान रोहित शर्मा 10 रन ही बना पाए। नीतिश रेड्डी 16 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने 84 रनों की शानदार पारी खेली और उसके बाद रविंद्र जडेजा ने 77 रनों की जिम्मेदार पारी खेली। जिससे टीम इंडिया तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना पाए।

टीम इंडिया ने टॉला फॉलोऑन का खतरा

टीम इंडिया पर 13 साल बाद फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। 2011 में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने फॉलोऑन दिया था लेकिन आकाशदीप और बुमराह ने टीम इंडिया को 245 रनों के स्कोर तक पहुंचाकर फॉलोऑन टाल दिया।

ये भी पढ़ें- ब्रिस्बेन में गजब ड्रामा! 9 विकेट के बाद बुमराह-आकाश ने कैसे बचाया फॉलो-ऑन? ड्रेसिंग रूम में जश्न

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 17 December 2024 at 16:17 IST