अपडेटेड 6 July 2025 at 12:24 IST
जिया हो बिहार के लाला... जो रूट का स्टंप उखाड़कर आकाश दीप ने जो किया, VIDEO देख सीना हो जाएगा चौड़ा
India vs England: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एक बार फिर भारत के खिलाफ घुटने टेक दिए। चौथे दिन आकाश दीप ने शानदार गेंद डालकर रूट का स्टंप उखाड़ दिया। दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज को आउट करने के बाद बिहार के लाल ने जिस अंदाज में जश्न मनाया उसे देख हर भारतीय को उनपर नाज होगा।
India vs England Edgbaston Test: जब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया तो फैंस को 440 वोल्ट का झटका लगा। हालांकि, उनकी जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने आकाश दीप ने शानदार प्रदर्शन कर फैंस को राहत की सांस दिलाई है। एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत है। इंग्लैंड के सामने 608 रनों का विशाल लक्ष्य है और उन्होंने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 72 रन बनाकर 3 विकेट खो दिए।
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एक बार फिर भारत के खिलाफ घुटने टेक दिए। चौथे दिन आकाश दीप ने शानदार गेंद डालकर रूट का स्टंप उखाड़ दिया। दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज को आउट करने के बाद बिहार के लाल ने जिस अंदाज में जश्न मनाया उसे देख हर भारतीय को उनपर नाज होगा।
आकाश दीप ने उखाड़ दिया रूट का स्टंप
पहली पारी में 4 विकेट चटकाने के बाद दूसरी इनिंग में भी आकाश दीप ने इंग्लिश बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। पहले उन्होंने ओपनर बेन डकेट को पवेलियन की राह दिखाई और उसके बाद जो रूट को क्लीन बोल्ड कर बड़ी मछली फंसाई। आकाश दीप ने जिस तरीके से रूट का स्टंप उखाड़ा, उसे इस सीरीज का अब तक का बेस्ट गेंद कहा जा रहा है। बॉलिंग क्रीज का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने रूट को शॉट खेलने के लिए मजबूर किया और फिर गेंद ने हरकत की और पलक-झपकते ही गिल्लियां बिखर गई।
इंग्लैंड के सबसे अहम बल्लेबाज को आउट करने के बाद आकाश दीप की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने जो रूट से इशारों में ही कह दिया कि भले ही होगे तुम नंबर-1 बल्लेबाज, लेकिन यहां तो मेरा दबदबा है। विकेट लेने के बाद उन्होंने पहले सीने पर अपना हाथ रखा और फिर जमीन की तरफ उंगली दिखाते हुए कहा कि यहां का सिकंदर तो मैं हूं। पहली पारी में 22 रन बनाकर आउट होने वाले रूट दूसरी इनिंग में 6 रन बनाकर आकाश दीप का शिकार बने।
IND vs ENG: इतिहास रचने से 7 विकेट दूर भारत
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत को कभी भी एजबेस्टन में जीत नहीं नसीब हुई है। शुभमन गिल की टोली इतिहास बदलने के मूड में है। 5वें दिन 7 विकेट लेते ही ये टीम वो कारनामा कर देगी, जो आज तक नहीं हुआ था।
भारत-इंग्लैंड एजबेस्टन टेस्ट का हाल
भारत पहली पारी- 587 रन, शुभमन गिल- 269 रन
इंग्लैंड पहली पारी- 407 रन, जेमी स्मिथ- 184 रन
भारत दूसरी पारी- 427-6 (पारी घोषित), शुभमन गिल- 161 रन
इंग्लैंड दूसरी पारी- 72-3 (चौथे दिन के स्टंप तक का स्कोर)
इसे भी पढ़ें: India vs England: एजबेस्टन में बारिश बनेगी टीम इंडिया की दुश्मन? जानें 5वें दिन कैसा रहेगा मौसम
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 6 July 2025 at 12:24 IST