अपडेटेड 21 March 2025 at 13:00 IST
तलाक से पहले कोर्ट के बाहर किसपर आगबबूला हुईं धनश्री? मां ने पकड़ा हाथ और फिर जो हुआ वो VIRAL है
Yuzvendra Chahal Dhanashree Divorce: टीम इंडिया और IPL स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के बीच आखिरकार गुरुवार, 20 मार्च को तलाक हो ही गया।
Yuzvendra Chahal Dhanashree Divorce: टीम इंडिया और आईपीएल स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के बीच आखिरकार गुरुवार, 20 मार्च को तलाक हो ही गया। तलाक के वक्त जब ये दोनों कोर्ट पहुंचे तो धनश्री और चहल दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगे।
इस दौरान डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा तलाक से पहले कोर्ट रूम में जाने से पहले किसी पर बुरी तरह से भड़कती हुई दिखीं। आपको बता दें कि धनश्री जब कोर्ट रूम जा रही थी तो उन्होंने ब्लैक मास्क, ब्लैक गॉगल्स, वाइट टॉप और ब्लू जींस पहनी थी। इस दौरान उनकी मम्मी भी साथ मौजूद थी।
कोर्ट रूम के बाहर भड़की धनश्री
धनश्री जिस वक्त अपने घर से तलाक के लिए कोर्ट पहुंची तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान धनश्री सिर झुकाकर और अपनी मां का हाथ पकड़कर कोर्ट रूम में जा रही थीं। तभी पैपराजी ने धनश्री का पीछा करना शुरु कर दिया। धनश्री जल्द से जल्द बिना कुछ बोले कोर्ट में जाने की कोशिश कर रही थीं। तभी एक भीड़ में एक महिला जमीन पर गिर जाती है। जिसके बाद से धनश्री ने अपना सारा गुस्सा पैपराजी पर निकाल डाला।
धनश्री का गुस्से वाला वीडियो वायरल
धनश्री के इस गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि धनश्री और चहल पिछले 2.5 साल से अलग रह रहे थे। तलाक की खबरों ने उस वक्त तूल पकड़ा था जब धनश्री ने अपने सरनेम के आगे से चहल हटा दिया था।
शादी के चार साल बाद तलाक
कोरोना महामारी के दौरान धनश्री और चहल ने 22 दिसंबर 2020 को शादी की थी। शादी के चार साल के अंदर ही इस कपल ने अलग होने का फैसला ले लिया। दोनों ने 5 फरवरी को फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दाखिल की थी। जिसपर कोर्ट ने 20 मार्च को मुहर लगा दी। युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 21 March 2025 at 13:00 IST