अपडेटेड 15 January 2024 at 22:47 IST
सचिन का डीपफेक वीडियो आने के बाद आईटी मंत्री ने दिए सख्त नियमों को अधिसूचित करने के संकेत
सचिन तेंदुलकर का ‘डीपफेक’ वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने डीपफेक को उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा एवं विश्वास के लिए खतरा बताया।
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से जुड़ा एक ‘डीपफेक’ वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने डीपफेक को उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा एवं विश्वास के लिए खतरा बताते हुए सोमवार को कहा कि सरकार जल्द ही सोशल मीडिया मंचों के अनुपालन के लिए सख्त नियमों को अधिसूचित करेगी।
सचिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अपने बारे में छेड़छाड़ कर बनाए गए एक वीडियो का जिक्र किया है। इस डीपफेक वीडियो में सचिन को एक गेमिंग ऐप का प्रचार करते हुए दिखाया गया है। उन्होंने इस पोस्ट में प्रौद्योगिकी के दुरुपयोग को लेकर चिंता भी जताई है।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स राज्यमंत्री चंद्रशेखर ने इस डीपफेक वीडियो को चिह्नित करने के लिए सचिन को धन्यवाद देते हुए अपनी पोस्ट में कहा, ‘‘कृत्रिम मेधा (एआई) के जरिये डीपफेक और गलत सूचना का प्रसार भारतीय उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा और विश्वास के लिए खतरा है। यह कानूनी उल्लंघन को दर्शाता है जिसे मंचों को रोकना और हटाना होगा।’’
चंद्रशेखर ने कहा कि आईटी मंत्रालय की तरफ से हाल में सोशल मीडिया मंचों के लिए जारी सलाह में दिए गए निर्देशों का पूरी तरह से पालन करने की जरूरत है। मंत्री ने कहा, ‘‘मंचों के स्तर पर अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए हम जल्द ही आईटी अधिनियम के तहत कड़े नियमों को अधिसूचित करेंगे।’’
एआई की मदद से तैयार किए गए फर्जी वीडियो में सचिन को एक गेमिंग ऐप की खूबियों की चर्चा करते हुए दिखाया गया है। सचिन ने इस वीडियो को एक संदेश के साथ पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने प्रौद्योगिकी के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त की है। सचिन ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘‘ये वीडियो फर्जी हैं। प्रौद्योगिकी का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग देखना परेशान करने वाला है। सभी लोगों से ऐसे वीडियो, विज्ञापनों और ऐप की बड़ी संख्या में रिपोर्ट करने का अनुरोध करता हूं।’’
उन्होंने सोशल मीडिया मंचों से शिकायतों को लेकर सतर्क रहने और उन पर प्रतिक्रिया देने का आह्वान भी किया है। उन्होंने कहा, ‘‘गलत सूचना और डीपफेक के प्रसार को रोकने के लिए मंचों की ओर से तत्काल कार्रवाई महत्वपूर्ण है।’’ (पीटीआई इनपुट)
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 15 January 2024 at 22:47 IST