अपडेटेड 2 July 2024 at 17:08 IST
रोहित के बाद टी20 कप्तानी की रेस में ये 5 भारतीय खिलाड़ी, एक को नहीं मिला था सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
India New T20I Captain: रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से टीम में अब नए कप्तान की तलाश जारी हो गई है।
Team India T20I Captain: टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से टीम में अब नए कप्तान की तलाश जारी हो गई है।
नए भारतीय टी20 कप्तान की रेस में पांच भारतीय खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे हैं। इन खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के दम पर सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। इनमें से एक खिलाड़ी तो ऐसा है जिसे बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह भी नहीं मिली थी। टी20आइ कप्तान की रेस में कौन-कौन से भारतीय खिलाड़ी है आइए जानते हैं।
1- शुभमन गिल (Shubman Gill)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। गिल पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। IPL 2024 में उन्होंने गुजरात टाइटंस की कमान संभाली थी।
2- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के टी20आइ कप्तान बनने के दावेदारों की रेस में सबसे आगे हैं। उनके पास टी-20 इंटरनेशनल में 100 मैचों का अनुभव है, जो अन्य किसी दावेदार के पास नहीं है। पांड्या ने 16 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारत की कप्तानी की है, इनमें से टीम ने 10 मुकाबले जीते।
3- जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
जसप्रीत बुमराह, भारतीय टीम में तुरुप का इक्का। 70 मैचों में 89 विकेट ले चुके हैं। इनके नाम कई रिकॉर्ड हैं, लेकिन सिर्फ 2 मुकाबलों में ही भारतीय टीम की कप्तानी की है और दोनों ही मुकाबले जीते हैं। बुमराह अपनी कप्तानी में खेले 2 मुकाबलों में 4 विकेट ही ले सके हैं।
4- सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav)
लंबे समय तक टी20 इंटरनेशनल में नंबर-1 बल्लेबाज रहने वाले सूर्यकुमार यादव भी कप्तानी की रेस में हैं। सूर्या को यह फॉर्मेट जमता है। उन्होंने 7 टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कप्तानी भी की है। इस दौरान टीम इंडिया ने 5 मैच जीते हैं और 2 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
5- श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
IPL 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने खिताब अपने नाम किया। कोलकाता के मेंटॉर गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के हेड कोच की रेस में भी आगे चल रहे हैं। ऐसे में वह श्रेयस पर भरोसा जता सकते हैं। श्रेयस को बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला था।
ये भी पढ़ें- BREAKING: बारबाडोस में Team India के फंसने से बड़ा झटका, जिम्बाब्वे सीरीज के लिए बदलनी पड़ी टीम | Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 2 July 2024 at 15:51 IST