अपडेटेड 5 January 2025 at 08:36 IST
रोहित शर्मा के 'दो बच्चे का बाप हूं' वाले बयान के बाद आया पत्नी रीतिका का रिएक्शन, दिल जीत रहा ये VIDEO
रीतिका सजदेह ने अपने इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा के इंटरव्यू का एक क्लिप शेयर किया है जिसमें वो बोल रहे हैं कि मैं यहां खेलने आया हूं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से रन नहीं निकले। जब सिडनी टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली तो सोशल मीडिया पर खलबली मच गई। ऐसी खबरें आई कि रोहित को ड्रॉप कर दिया गया है। फैंस ने ये भी कहा कि लगता है रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का अंत हो चुका है। सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन हिटमैन मैदान पर उतरे और सभी सवालों का जवाब दिया। स्टारस्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू में उन्होंने साफ कर दिया कि प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का फैसला उनका अपना है।
उस इंटरव्यू में रोहित शर्मा का एक बयान तेजी से वायरल हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि 'मैं दो बच्चे का बाप हूं, पागल थोड़ी हूं।' भारतीय कप्तान का ये कमेंट उन आलोचकों के लिए था जो कह रहे हैं कि रोहित को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए। अब पत्नी रीतिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
रोहित के सपोर्ट में उतरीं रीतिका
रीतिका सजदेह ने अपने इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा के इंटरव्यू का एक क्लिप शेयर किया है जिसमें वो बोल रहे हैं कि मैं यहां खेलने आया हूं। स्टारस्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में हिटमैन ने कहा, ''मैं इतने दूर से आया हूं यहां पर, मैं बाहर बैठने थोड़ी आया हूं। मेरे को मैच खेलना है यार और मेरे को जिताना है टीम को। जब पहली बार 2007 में आया था ड्रेसिंग रूम में, तब से लेकर यही है कि मैच जीतना है। कभी-कभी आपको समझना पड़ेगा कि टीम की जरूरत क्या है। अगर आप टीम को आगे नहीं रखते तो कोई फायदा नहीं है। मेरे बैट से रन नहीं निकल रहे, फॉर्म नहीं है और आउट ऑफ फॉर्म को आप ज्यादा कैरी नहीं कर सकते। मेरे बाहर होने के पीछे बस यही सोच थी।
रोहित ने आलोचकों को दिया जवाब
रोहित शर्मा ने कहा कि कोई लैपटॉप लेकर, माइक पकड़कर या कुछ लिखकर ये नहीं कह सकता कि मुझे क्या करना है। समझदार आदमी हूं, परिपक्व हूं, दो बच्चे का बाप हूं तो मेरे पास थोड़ा सा दिमाग है कि मेरे को लाइफ में क्या चाहिए।
इसे भी पढ़ें: इस 1 रन के लिए बहुत तड़पेंगे स्टीव स्मिथ, प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ा सपना, सिडनी में नहीं रचने दिया इतिहास
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 5 January 2025 at 08:36 IST
