अपडेटेड 11 March 2024 at 10:10 IST
'मैं संन्यास ले लूंगा जब...' रोहित के बयान के बाद वायरल हुआ कोहली का वीडियो, मामला क्या है?
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर बड़ा बयान दिया। इसके बाद विराट कोहली का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय क्रिकेट टीम की दिल और धड़कन कहे जाते हैं। पिछले 16 सालों से दोनों ने मिलकर भारत को कई मैच जिताए हैं। लेकिन अब दोनों करियर के उस मोड़ पर हैं जहां उन्हें एक ऐसा फैसला लेना है, जिससे करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट जाएगा। हिन्दी में एक पुरानी कहावत है कि 'किसी के ना होने से कुछ रुकता नहीं है।' लेकिन बिना रोहित-विराट के टीम इंडिया को मैदान पर देखने की कल्पना करने से भी फैंस घबराते हैं।
इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 4-1 से धोने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया। हिटमैन ने दिनेश कार्तिक और जियो सिनेमा से बातचीत के दौरान अपने संन्यास को लेकर खुलकर बात की। इस बीच स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी एक पुराना बयान तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर बातचीत की थी। दिलचस्प बात ये है कि इस मामले में दोनों स्टार खिलाड़ियों की सोच एक जैसी है।
संन्यास को लेकर रोहित-कोहली की सोच
धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट जीतने के बाद रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर कहा कि एक सुबह मैं उठूंगा और मुझे लगेगा कि मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं तो मैं खेलना छोड़ दूंगा। मुझे जिस दिन लगेगा कि मैं अपनी टीम के लिए आगे कुछ नहीं कर सकता तो मैं क्रिकेट खेलना छोड़ दूंगा।
कोहली का पुराना वीडियो वायरल
रोहित शर्मा के इस बयान के बाद कई फैंस अभी से सदमे में चले गए हैं, वहीं अब विराट कोहली का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर खुलकर बातचीत की थी।
किंग कोहली ने 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियन' शो में कहा था कि जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं मैदान पर अपना 100 फीसदी नहीं दे सकता, उस दिन मैं क्रिकेट से संन्यास ले लूंगा। अगर जिस दिन टीम को जीताने का जुनून खत्म हो गया, और मन में सिर्फ ये ख्याल आया कि बस बल्लेबाजी करनी है, रन बनाने हैं, इस हालात में मैं नहीं खेल सकता।
रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के दो अनमोल रत्न तो हैं ही लेकिन रिटायरमेंट को लेकर भी दोनों की सोच एक जैसी है। बता दें कि दोनों स्टार खिलाड़ी अब आईपीएल 2024 में अपनी-अपनी टीम के लिए जलवा दिखाते दिखेंगे। मुंबई इंडियंस ने रोहित को कप्तानी से हटाकर बड़ा फैसला किया है और देखना दिलचस्प होगा कि इस जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद वो कैसा प्रदर्शन करते हैं।
इसे भी पढ़ें: ऋचा घोष का तूफान भी नहीं आया RCB के काम, हार के बाद मैदान पर छलका दर्द, रोने वाला वीडियो वायरल
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 11 March 2024 at 09:54 IST