अपडेटेड 15 May 2025 at 17:56 IST

शाहिद अफरीदी के आतंकी भाई को BSF ने दौड़ाकर मारी थी गोली, अब ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगी मिर्ची तो बिलबिलाया पूर्व कप्तान

22 अप्रेल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों ने जान गंवाई थी। जिसके बाद से भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जिसे पाकिस्तान मरते दम तक नहीं भूलेगा।

Follow :  
×

Share


shahid afridi | Image: X

Operation Sindoor, Shahid Afridi: 7 मई को भारतीय सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर की सूचना जनता के साथ साझा की और बताया कि कैसे भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल अटैक करके पाकिस्तान के नापाक इरादों को मिट्टी में मिला दिया

भारतीय सेना ने इस मिशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तानी सरजमीं पर रहने वाले पाकिस्तान के लोग, नेता, खिलाड़ी सभी जैसे अपना आपा सा खो बैठे। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ऑपेरशन सिंदूर के बाद से लगातार भारत के खिलाफ जहर उगले जा रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि शाहिद अफरीदी का भाई एक आतंकवादी था और उसे भारत की बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने दौड़ा-दौड़ाकर गोली मार दी थी।

शाहिद अफरीदी ने फिर उगला जहर

भारत-पाकिस्तान के बीच हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं लेकिन लगता है ये बात शाहिद अफरीदी को रास नहीं आ रही है। पूर्व पाकिस्तान कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान मीडिया से बात करते हुए कहा कि,

"भारत तरक्की कर रहा है और हम उनकी तरक्की में बहुत खुश हैं। उनकी क्रिकेट आगे बढ़ रही है और ये अच्छी बात है। दिक्कत ये है कि हम आगे बढ़ रहे हैं तो हमें रोका जा रहा है, वरना हम भी तेजी से तरक्की करते। ये क्या पड़ोसियों के काम हैं।''

शाहिद अफरीदी का भाई आतंकवादी

ऐसा पहली बार नहीं है जब शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ जहर उगला हो इससे पहले भी शाहिद कई मौकों पर भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान देते नजर आए हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर अफरीदी को भारत से इतनी नफरत क्यों हैं? दरअसल साल 2003 में शाहिद अफरीदी के चचेरे भाई शाहिद को भारत की बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने गोली मार दी थी।

BSF ने शादिह अफरीदी के भाई को मौत के घाट उतारा

शाकिब को 7 सितंबर 2003 को अनंतनाग में एक मुठभेड़ में BSF ने मार गिराया था। तभी से शाहिद अफरीदी को भारत के खिलाफ नफरत हो गई। BSF ने शाकिब को  हरकत-उल-अंसार का बटालियन कमांडर बताया था। खबर ये भी थी कि शाकिब के तार हाफिज सईद से जुड़े हुए थे। बीएसएफ ने दावा किया था कि उन्हें शाकिब के पास से जो डॉक्यूमेंट बरामद हुए थे उसके शाहिद अफरीदी से संबंध साबित हो रहे थे। लेकिन अफरीदी ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया था।

शाहिद अफरीदी ने शाकिब को भाई मानने से किया इंकार

शाहिद अफरीदी ने तब अपने आतंकवादी चचेरे भाई के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया था। अफरीदी के हवाले से अखबारों में कहा गया था कि पठान परिवार बहुत बड़े हैं और मैं अपने कई चचेरे भाइयों को भूल गया हूं। शाहिद अफरीदी ने कहा था कि उनका परिवार बहुत बड़ा है, कौन चचेरा भाई है और कौन क्या करता है मुझे नहीं पता।

ये भी पढ़ें- WTC Prize Money: AUS और SA के लिए ICC ने खोला खजाना, टीम इंडिया को भी मिलेंगे 12 करोड़, पाकिस्तान के खाते में कितना?


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 15 May 2025 at 17:56 IST