अपडेटेड 24 February 2025 at 07:56 IST

पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद कोहली ने किया अनुष्का को याद, रिंग को चूमा तो पत्नी ने भी यूं लुटाया प्यार

CT 2025: पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने पर विराट कोहली ने अपने गले के चेन में पहनी वेंडिंग रिंग को निकाल को चूमा। अनुष्का ने भी कोहली के शतक पर प्यार लुटाया।

Follow :  
×

Share


After Beating pakistan virat kohli kiss his engagement ring anushka sharma reaction went viral | Image: X and Instagram

Virat Kohli Century, Anushka Sharma Reaction Viral: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का पांचवां मुकाबला भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच रविवार, 23 फरवरी को दुबई में खेला गया। जहां टीम इंडिया (Team India) ने शानदार अंदाज में 6 विकेट से जीत हासिल की। टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर इस बात को सच साबित किया कि, 'जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां विराट कोहली खड़े होते हैं।'

विराट कोहली ने एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने वनडे करियर का 51वां शतक लगाया। विराट कोहली जब अपने शतक से 4 रन और टीम इंडिया जीत से 2 रन दूर थी उस वक्त विराट कोहली के बल्ले से एक शानदार चौका निकला। जिसने दोनों का ही मकसद साकार कर दिया। शतक पूरा होने के बाद से विराट कोहली ने हर बार की तरह अपनी रिंग को चूमा तो भला ऐसे में उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा कहां पीछे रहने वाली थी। अनुष्का (Anushka Sharma) ने भी सरेआम विराट के लिए अपने प्यार का इजहार किया।

विराट कोहली ने शतक लगाने के रिंग को...

विराट कोहली के बल्ले से वनडे क्रिकेट में आखिरी सेंचुरी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में निकली थी जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकों की हाफ सेंचुरी लगाी थी। वनडे में विराट कोहली ने लंबे समय (लगभग 15 महीने) बाद शतक लगाया। कोहली के शतक से न सिर्फ टीम इंडिया के खिलाड़ी बल्कि पूरा देश खुशी से झूम रहा था। शतक पूरा और भारत की जीत के बाद से विराट कोहली ने अपने गले की चेन में पहनी अंगूठी को फ्लॉन्ट किया और चूमा।

अनुष्का शर्मा ने भी लुटाया प्यार

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के शतक और टीम इंडिया की जीत के बाद एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। इस स्टोरी में उन्होंने विराट कोहली की तस्वीर के साथ दिल का इमोजी लगाया है। इस तरह पति के इस दमदार शतकीय पारी के लिए अनुष्का ने लबी डबी पोस्ट कर दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

विराट कोहली ने शतक लगाकर रचा इतिहास

विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर इतिहास रच दिया। इससे पहले किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में आज तक शतक नहीं लगाया था। विराट कोहली के इस शतक और इस पारी से पूरे देश को उनपर गर्व है।

ये भी पढ़ें- 'रोहित भी महामृत्युंजय मंत्र...' LIVE मैच में अल्लाह का कलाम पढ़ रहे थे रिजवान, रैना से रहा नहीं गया, कर दी बोलती बंद, VIDEO


 

 

 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 24 February 2025 at 07:56 IST