अपडेटेड 24 August 2025 at 10:03 IST
Asia Cup 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, राशिद खान के इन पठानों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान!
Afghanistan Squad Asia Cup: एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को टीम का ऐलान किया। 17 सदस्यीय स्क्वाड में एक से बढ़कर एक मैच विनर मौजूद हैं, जो T20 में किसी भी टीम के छक्के छुड़ाने का दम रखते हैं। एशिया कप में अफगानिस्तान की कमान स्टार स्पिनर राशिद खान संभालेंगे। तेज गेंदबाज नवीन उल हक की टीम में वापसी हुई है।
Afghanistan Squad For Asia Cup: एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को टीम का ऐलान किया। 17 सदस्यीय स्क्वाड में एक से बढ़कर एक मैच विनर मौजूद हैं, जो T20 में किसी भी टीम के छक्के छुड़ाने का दम रखते हैं। एशिया कप में अफगानिस्तान की कमान स्टार स्पिनर राशिद खान संभालेंगे। तेज गेंदबाज नवीन उल हक की टीम में वापसी हुई है।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान ने इस साल टी20 क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने आखिरी T20I सीरीज दिसंबर 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। उस टीम से केवल दो खिलाड़ियों को बाहर किया गया है। हजरतुल्लाह जजई और जुबैद अकबरी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जबकि इब्राहिम जादरान और शराफुद्दीन अशरफ ने जिम्बाब्वे दौरे से बाहर रहने के बाद वापसी की है।
एशिया कप के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान
भारत के साथ अफगानिस्तान टीम भी एशिया कप 2025 जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। हालांकि, दोनों अलग-अलग ग्रुप में हैं लेकिन सुपर-4 में दोनों का आमना-सामना होगा। राशिद खान की टीम 9 सितंबर को एशिया कप के उद्घाटन मैच में हांगकांग से भिड़ेगी। इसके बाद अफगानिस्तान का सामना श्रीलंका और बांग्लादेश से होगा।
एशिया कप से पहले ट्राई सीरीज
एशिया कप 2025 की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए अफगानिस्तान 29 अगस्त से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में भाग लेगा। दुबई और अबू धाबी में एशिया कप के मैच होने हैं, इसलिए इस ट्राई सीरीज के सभी मैच शारजाह में खेले जाएंगे। यह श्रृंखला निश्चित रूप से उन्हें एशिया कप के लिए तैयार होने में मदद करेगी। इस बीच, एसीबी ने पुष्टि की है कि शिविर के लिए पहले घोषित 22 सदस्यीय टीम त्रिकोणीय सीरीज में भाग लेगी।
एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
रिजर्व खिलाड़ी - वफीउल्लाह तारखिल, नांग्याल खारोटे, अब्दुल्ला अहमदजई
इसे भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर नहीं गंभीर-अगरकर 'राज' में सबसे बड़ा झटका इस खिलाड़ी को लगा, टीम में रहते हुए भी कम हुआ रुतबा
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 August 2025 at 10:03 IST