अपडेटेड 1 March 2025 at 06:53 IST

अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है अफगानिस्तान, ENG को करना होगा ये काम, इतने रन से हारते ही बाहर हो जाएगा SA

चैंपियंस ट्रॉफी का वो मुकाबला तो आपको याद ही होगा जिसमें अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। अब AFG को सेमीफाइनल के लिए उसी ENG की जरुरत है।

Follow :  
×

Share


Scenario of Afghanistan Team for Semifinal | Image: X

Champions Trophy Semifinal, ENG vs SA: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आपको वो मुकाबला तो याद ही होगा जिसमें अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया था। पिछले कुछ समय से अफगानिस्तान टीम के क्रिकेट प्रदर्शन में जो देखने को मिला है वो काबिल-ए-तारीफ है।

शुक्रवार, 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेले गया मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया जिसके चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के पास पहले से ही 3 अंक थे तो 1 अंक पाने के बाद ऑस्ट्रेलिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर गया। लेकिन अफगानिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों ने अभी भी अपनी टीम के लिए उम्मीद नहीं छोड़ी है और एक समीकरण अभी भी ऐसा मौजूद है जो अगर फिट बैठ जाता है तो अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जा सकती है।

अफगानिस्तान कैसे सेमीफाइनल में जा सकता है?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान ग्रुप स्टेज के अपने सभी तीन मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें से एक मैच में AFG को हार, एक में जीत और एक मैच रद्द रहा। अब अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसी टीम का सहारा लेना होगा जिस टीम को ग्रुप स्टेज में अफगान के पठानों ने बुरी तरह से हराकर बाहर किया था। अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड टीम की जरूरत होगी।

किस समीकरण से अफगानिस्तान जा सकता है सेमीफाइनल में?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड टीम का आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ है। अगर अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसके लिए इंग्लैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने बड़ा लक्ष्य रखना होगा जिससे वे टीम को 207 रनों के बड़े अंतर से हरा सकें।

वहीं दूसरी ओर अगर इंग्लैंड टीम पहले गेंदबाजी करती है जो उसे साउथ अफ्रीका टीम द्वारा दिए टारगेट को महज 11.1 ओवर में बनाना होगा। अगर इंग्लैंड टीम इन दोनों में से किसी एक भी समीकरण को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में फिट बैठा देती है तो अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर सकती है।

ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में

ग्रुप बी के पॉइंट टेबल और सेमीफाइनल की रेस की बात करें तो, स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम 3 मुकाबलों में 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। ग्रुप बी से दूसरा सेमीफाइनलिस्ट कौन होगा ये बात तो आज के मुकाबले (इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका) से साफ हो जाएगी। फिलहाल साउथ अफ्रीका 3 पॉइंट और +2.140 नेट रन रेट के साथ पॉइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर है। वहीं अफगान के पठान 3 पॉइंट और - 0.990 नेट रन रेट के साथ टेबल पर तीसरे स्थान पर हैं। 

ये भी पढ़ें- खिलाड़ियों को आजमाने का लालच होगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि चैम्पियंस ट्रॉफी में यह होगा : केएल राहुल


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 1 March 2025 at 06:53 IST