अपडेटेड 10 September 2024 at 09:11 IST

अफगानिस्तान ने ग्रेटर नोएडा क्रिकेट स्टेडियम पर उठाए सवाल, पहले दिन का खेल धुला, जानें पूरा मामला

AFG vs NZ: अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट का पहला दिन एक भी गेंद खेले बिना रद्द कर दिया गया। ये मुकाबला ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में होना है।

Follow :  
×

Share


ग्रेटर नोएडा स्टेडियम पर अफगानिस्तान का बड़ा बयान | Image: @ACBofficials/X

AFG vs NZ Test Greater Noida : अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम इस समय भारत में है। दोनों देशों के बीच ग्रेटर नोएडा में टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसका पहला दिन एक भी गेंद खेले बिना रद्द कर दिया गया। अफगान टीम ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड की सुविधाओं से खुश नहीं हैं। उनके एक अधिकारी ने तो यहां तक कह दिया कि अब वो कभी इस स्टेडियम में खेलने नहीं आएंगे। बीसीसीआई ने बड़ा दिल दिखाते हुए अफगानिस्तान को जिस स्टेडियम में ट्रेनिंग करने की अनुमति दी, उस स्टेडियम पर अब अफगान के खिलाड़ी और मैनेजमेंट सवाल उठा रहे हैं। इसके पीछे की वजह क्या है? आइए जानते हैं।

न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले अफगानिस्तान से एकमात्र टेस्ट खेलने ग्रेटर नोएडा आई है। सोमवार, 9 सितंबर से दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट होना था लेकिन पिछले दो दिनों से लगातार बारिश के कारण पहले दिन का खेल प्रभावित हुआ। हालांकि, इसमें दो राय नहीं है कि ग्रेटर नोएडा स्टेडियम की व्यवस्था एक्सपोज हो गई है। लेकिन सच ये भी है कि अफगानिस्तान को ये भी सोचने की जरूरत थी कि जो देश उन्हें क्रिकेट में आगे बढ़ाने के लिए मदद कर रहे हैं, वो अब उन्हीं पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

अफगानिस्तान ने भारत के स्टेडियम पर उठाया सवाल

ग्रेटर नोएडा में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही थी जिसके कारण मैदान गीला था। सोमवार को धूप निकली हुई थी लेकिन आधुनिक सुविधाओं की कमी के कारण अनुभवहीन मैदानकर्मियों को मैदान सुखाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शाम के 4 बजे तक इंतजार करने के बाद आखिरकार अंपायरों ने पहले दिन का खेल रद्द कर दिया। इससे पहले न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का प्रैक्टिस सेशन भी बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण रद्द किया गया था।

अफगानिस्तान क्रिकेट के एक अधिकारी ने कहा कि बहुत गड़बड़ी है, हम यहां कभी वापस नहीं आएंगे। हमारे खिलाड़ी भी यहां की सुविधाओं से खुश नहीं हैं। हमने संबंधित लोगों से पहले ही बात कर ली थी और उन्होंने हमें आश्वासन दिया था कि मीडिया सुविधाओं के संबंध में सबकुछ ठीक रहेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि ग्रेटर नोएडा स्टेडियम पर उठाए जा रहे सवालों पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला क्या जवाब देते हैं और इस स्टेडियम के भविष्य पर क्या फैसला आता है। 

इसे भी पढ़ें: ENG vs SL: श्रीलंका ने तोड़ा अंग्रेजों का घमंड, 26 साल बाद ऐतिहासिक जीत, पाकिस्तान का रिकॉर्ड ध्वस्त
 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 10 September 2024 at 08:24 IST