अपडेटेड 10 September 2024 at 15:44 IST
BREAKING: नोएडा वालों का मजा किरकिरा, दूसरे दिन भी नहीं होगा AFG v NZ टेस्ट; बारिश नहीं ये रही वजह
नोएडा वालों का मजा किरकिरा हो गया है। शायद इंटरनेशनल मैच देखना उनके नसीब में ही नहीं है। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का टेस्ट मैच दूसरे दिन भी नहीं खेला जाएगा।
AFG v NZ Test: क्रिकेट के चाहने वाले दुनिया के कोने-कोने में भरे पड़े हैं। इस समय विश्व भर में क्रिकेट खेला जा रहा है। कहीं इंटरनेशनल तो कहीं घरेलू और T20 लीग मैच हो रहे हैं। वहीं इस बीच नोएडा में भी इंटरनेशनल मैच रखा गया है।
ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का टेस्ट मैच रखा गया है, लेकिन 9 सितंबर को शुरू होने वाले इस मैच का नोएडावासी अभी तक लुत्फ नहीं उठा पाए हैं। लगातार दूसरे दिन नोएडा वालों का मजा किरकिरा हो गया है, क्योंकि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इस एकमात्र टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी रद्द हो गया है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल रद्द होने की जानकारी दी है। बता दें कि नोएडा में पिछले दो दिनों में बारिश नहीं हुई है, लेकिन फिर भी लगातार दूसरे दिन मैच शुरू नहीं हो पाया, जिसकी वजह मैदान गीला होना है। ACB ने मैदान की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड एकमात्र टेस्ट मैच का दूसरा दिन आधिकारिक तौर पर रद्द कर दिया गया है। मैदान को सुखाने के कई प्रयासों के बावजूद इसे खेलने लायक नहीं बनाया जा सका।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ये टेस्ट मैच 9 सितंबर को शुरू होना था, लेकिन बारिश की वजह से मैदान गिला होने के कारण एक भी गेंद खेले बिना पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया। अब दूसरे दिन भी यही आलम देखने को मिला है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी को बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम इंडिया से बुलावा, रफ्तार है बाकमाल
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 10 September 2024 at 15:34 IST